Zerodha Review in Hindi 2024 : ज़ेरोधा के बारे मे जानकारी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Zerodha Review: आज के समय मे स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना बहुत ही असान हो गया है लोग घर बैठे असानी से किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट ओपेन करके स्टॉक मार्केट मे पैसा निवेश करना स्टार्ट कर दे रहे हैं मार्केट में आपको बहुत से स्टॉक ब्रोकर मिल जायेंगे जैसे की Zerodha, Upstox , Angel, Paytm Money, Grow, 5 Paisa आदि सभी ब्रोकर का अलग अलग ब्रोकिंग चार्ज होता है।

आज के इस आर्टिकल मे हम ज़ेरोधा ब्रोकर के बारे मे पूरी जानकारी दूंगा और उसके बाद अंतिम मे कंप्लीट Zerodha Review भी दूंगा।

Zerodha Review in Hindi

ज़ेरोधा के बारे मे जानकारी | ज़ेरोधा क्या है ?

Zerodha Review देने से पहले हम इसके बारे मे जान लेते हैं । ज़ेरोधा, Zerodha Broking Ltd. के नाम से एक SEBI रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर हैं जो डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर, भारतीय शेयर बाज़ार और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने सुविधा देता हैं। भारत में ज़ेरोधा ने आधिकारिक रूप से 15 अगस्त 2010 से काम करना शुरू किया था। इसके फाउंडर्स नितिन कामत और निखिल कामत हैं। ज़ेरोधा स्टॉक ब्रोकर का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित हैं।

Zerodha Broking Ltd Overview

Company Name Zerodha Broking Ltd.
Mobile Trading AppsKite
Founder Year2010
Total Active Clint64 lakh +
FoundersNitin Kamath and Nikhil Kamath
Present CEONithin Kamath
WebsiteClick Here

Zerodha Review in Hindi 2024 | ज़ेरोधा डीमैट रिव्यु  

2010 से लेकर अब तक  निरंतर प्रगति की है और इस समय जेरोधा के पास 64 लाख से अधिक के सक्रिय ग्राहक हैं और भारत के टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर के सूची मे दूसरे नंबर पर आता हैं। और पिछले कई वर्षो से लगातार नंबर 1 पर बना रहा है। Zerodha उन निवेशको के लिए बेहतरीन विकल्प हैं जो बहुत ही कम ब्रोकिंग चार्ज पर स्टॉक मार्केट और म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं। यदि आप किसी स्टॉक को लंबे समय के लिए खरीदना चाहते है तो ब्रोकिंग चार्ज शून्य लगता है जबकि अन्य ब्रोकर के यहाँ 20 पर ऑर्डर चार्ज देना पड़ता हैं।

ज़ेरोधा क्या-क्या सर्विस देती है ?

जेरोधा शेयर मार्केट के प्रत्येक सिगमेंट मे निवेश करने का विकल्प देती हैं जैसे-

  • इक्विटी ट्रेडिंग / शेयर्स में इन्वेस्टमेंट
  • डेरीवेटिव ट्रेडिंग (Derivative)- Option
  • करेंसी ट्रेडिंग (Currency Trading)
  • कमॉडिटी ट्रेडिंग (commodities)
  • म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund)
  • गवर्नमेंट बॉन्ड्स (Government Bond)

जेरोधा द्वारा Develop Zerodha Coin App के माध्यम से आप Mutual Fund के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान दोनों में निवेश किया जा सकता हैं। ज़ेरोधा ब्रोकिंग अप्प सबसे कम ब्रोकिंग चार्ज लेने वाला ब्रोकर माना जाता है।

Zerodha Demat Account Opening, AMC and Brokrage Charges

Zerodha Demat Account Opening Charge 2024

Type Of AccountCharge
Online Demat Account ₹ 200
Offline Demat Account ₹ 500
NRI account (offline only)₹ 500
Partnership, LLP, HUF, or Corporate accounts (offline only)₹ 500

Zerodha Annual Maintenance Charge (AMC) 2024

डीमैट अकाउंट का AMC चार्ज, आप के डीमैट अकाउंट पर निर्भर करता है कि आप का डीमैट अकाउंट किस प्रकार का है। डीमैट अकाउंट दो तरह का होता हैं 1- BSDA और 2- Non BSDA आइये पहले जानते है कि ये BSDA और Non BSDA डीमैट अकाउंट क्या होते हैं।

1- Basic Services Demat Account (BSDA)- बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट (बीएसडीए) एक डीमैट अकाउंट है जो छोटे निवेशकों के लिए है जो स्टॉक, बॉन्ड, ईटीएफ, म्यूचुअल फंड आदि में नियमित रूप से निवेश नहीं करते हैं या नहीं कर सकते हैं। जब भी आप डीमैट अकाउंट खोलते है तो आप को यह विकल्प नहीं दिया जाता हैं बल्कि यदि आप इन 2 कंडिशन को पूरा करते है तो आप का डीमैट अकाउंट औटोमेटिक BSDA माना जाएगा।

  • यदि आप के पास एक ही डीमैट अकाउंट है दूसरे शब्दो मे कहे तो किसी अन्य ब्रोकर के यहाँ डीमैट अकाउंट न हो। ( एक पैन कार्ड से एक ही डीमैट अकाउंट खुला हो)
  • शेयर होल्डिंग का वैल्यू 2 लाख से कम हो।

Zerodha Annual Maintenance Charge (AMC) for BSDA

Holding valueAnnual chargesQuarterly charges
Up to ₹50,000Zero chargesZero charges
₹50,001 to ₹2,00,000₹100 + 18% GST₹25 + 18% GST
Above ₹2,00,000₹300 + 18% GST₹75 + 18% GST

2- Non Basic Services Demat Account (BSDA)- यदि आप के पास एक से अधिक Demat account हैं जैसे Upstox, grow, SBI securities etc. के पास डीमैट अकाउंट होने के बाद भी आप का Zerodha मे डीमैट अकाउंट हैं तो एस प्रकार का अकाउंट Non BSDA अकाउंट माना जाता हैं।

इसे भी पढ़ें-

Zerodha Annual Maintenance Charge (AMC) for Non BSDA

Type of accountAnnual chargesQuarterly charges
Individual, HUF, and partnership firms₹300 + 18% GST₹75 + 18% GST
NRI₹500 + 18% GST₹125 + 18% GST
Corporates, i.e. LLPs and private & public companies₹1,000 + 18% GST₹250 + 18% GST
IL&FS demat (accounts opened before 15th Sep 2015)₹400 + 18% GST₹100 + 18% GST

Zerodha Equity Charges :

ChargesEquity DeliveryEquity Intraday
BrokerageRs 0 (No Brokerage)Flat ₹20 or 0.03% (जो भी कम हो)
Securities Transaction Tax (STT)0.1% ख़रीद और बिक्री दोनों पर0.025% बिक्री पर
Transaction / Turnover ChargesNSE: 0.00325% | BSE: 0.003% per trade (each side)NSE: 0.00325% | BSE: 0.003% per trade (each side)
Goods and Services Tax (GST)18% on (Brokerage + Transaction Charge)18% on (Brokerage + Transaction Charge)
SEBI Charges0.0001% (Rs 10/Crore)0.0001% (Rs 10/Crore)
स्टाम्प चार्जेज0.015% (Rs 1500 per crore) ख़रीद पर 0.003% (₹ 300 per crore) ख़रीद पर

Zerodha Option and Future Charges 2024

ChargesF&O – OptionF&O – Futures
BrokerageFlat Rs. 20 per executed order0.03% or Rs. 20/executed order whichever is lower
Securities Transaction Tax (STT)# 0.125% of the intrinsic value on options that are bought and exercised
# 0.0625% on sell side (on premium)
0.0125% on the sell side
Transaction / Turnover ChargesNSE: 0.05% (on premium)
BSE: 0.005% (on premium)
NSE: 0.0019%
BSE: 0
Goods and Services Tax (GST)18% on (brokerage + SEBI charges + transaction charges)18% on (brokerage + SEBI charges + transaction charges)
SEBI Charges₹10 / crore₹10 / crore
Stamp charges0.003% or ₹300 / crore on buy side0.002% or ₹200 / crore on buy side

Zerodha Other Charges:

  • कॉल एंड ट्रेड ₹50 प्रति आर्डर।
  • ₹50 प्रति आर्डर, MIS/BO/CO ऑर्डर्स की पोजीशन जो ग्राहक द्वारा स्क्वायर ऑफ नहीं की गई हैं।
  • कॉन्ट्रैक्ट नोट की फिजिकल कॉपी ₹20 प्रति कॉपी। कूरियर शुल्क अतिरिक्त हैं।
  • डिलीवरी बेस्ड इक्विटी बिक्री के लिए डीपी शुल्क: 13.5 रुपये + जीएसटी प्रति आर्डर
  • Payment gateway charges {₹9 + GST (Not levied on transfers done via UPI)}

Zerodha Intraday Margin and Leverage

नए पीक मार्जिन नियम के अनुसार, अधिकतम इंट्राडे लीवरेज की सीमा तय की गई है और आपकी होल्डिंग्स को बेचने से प्राप्त क्रेडिट का केवल 80% नए ट्रेडों के लिए उपलब्ध होगा।

  • यह अलग-अलग स्टॉक के लिए अलग-अलग होता हैं लेकिन समान्य तौर पर Equity के लिए Margin 20% और Leverage 5X देती हैं। सभी स्टॉक के लिए यहाँ क्लिक करे

ज़ेरोधा का ट्रेडिंग प्लैटफ़ार्म | Trading Platform Of Zerodha

ज़ेरोधा ट्रेडिंग के लिए अपने क्लाईंट को मोबाइल और लैपटाप के लिए अलग-अलग ट्रेडिंग टर्मिनल उपलब्ध करता हैं जो की बहुत ही User Friendly इंटरफ़ेस हैं

1- लैपटाप के लिए ट्रेडिंग टर्मिनल

यदि आप ट्रेडिंग के डेस्कटॉप, लैपटाप और टेबलेट का प्रयोग कर रहे हैं तो आप को इसके लिए  Kite Web Trading Platform प्रयोग कर सकते हैं। ये एक आधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसमें एडवांस कई तरह के चार्ट की सुविधा उपलब्ध हैं।

2- मोबाइल के लिए ट्रेडिंग टर्मिनल-

ज़ेरोधा Smart Phone वालों के लिए Kite Mobile एप्लिकेशन बनाया है इस एप्लिकेशन को एंड्रॉयड और IOS दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं। जिसे आप नीचे दिये गए लिंक से Download कर सकते हैं।

3- म्यूचुअल फ़ंड के लिए ट्रेडिंग टर्मिनल-

म्यूचुअल फ़ंड मे निवेश के लिए ज़ेरोधा ने अपने निवेशको के अलग से एक मोबाइल अप्प Zerodha Coin बनाया हैं जिससे म्यूचुअल फ़ंड मे बिना किसी ब्रोकिंग चार्ज के निवेश कर सकते हैं।

Zerodha Customer Support :

Customer Support For Account Opening080 4719 2020
080 7117 5337
Customer Support For Other Support080 4718 1888 / 1999  
080 7190 9543 / 9545

ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट के फायदे (Pros of Zerodha)

  • डिलीवरी मे खरीदे और बेचे गए स्टॉक पर ब्रोकरेज चार्ज शून्य होता है।
  • Intraday और Option ट्रेडिंग पर अधिकतम ₹20 का ब्रोकरेज।
  • जेरोधा आप को अत्याधुनिक सुविधायुक्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स देता हैं ।
  • जेरोधा का Mobile से Trading करने का अप्प Kite by Zerodha बहुत ही साधारण और सुविधाजनक हैं।
  • वैलट मे न्यूनतम बैलेंस की कोई रिक्वायरमेंट नहीं हैं।
  • वैलट में पैसा लोड करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता हैं
  • UPI Auto Payment के द्वारा IPO सब्स्क्रिप्शन की सुविधा।
  • Zerodha Console में सभी ट्रेडिंग रिपोर्ट जैसे Profit-Loss, Brokerage निकालना संभव।

ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट के नुकसान (Cons of Zerodha)

  • जेरोधा फ्री मे डीमैट अकाउंट ओपन करने की सुविधा नहीं देती हैं ।
  • एक डिस्काउंट ब्रोकर होने के कारण कोई भी रिसर्च एडवाइजरी उपलब्ध नहीं कराती हैं।

निष्कर्ष- Zerodha Review in Hindi 2024

जेरोधा के सभी पहलू पर discuss करने के बाद अब हम अपना निष्कर्ष दे सकते है ट्रेडिंग के लिए Zerodha एक बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर हैं। और अगर आप स्टॉक मे विशेष कर Equity Delivery और Mutual fund में निवेश करना चाहते हैं तो आप के लिए ज़ेरोधा डिमैट अकाउंट सबसे अच्छा रहेगा। क्योकि Equity Delivery और Mutual Fund मे ब्रोकरेज चार्ज शून्य होता है।

FAQs:

1- क्या ज़ेरोधा सुरक्षित स्टॉक ब्रोकर है?

जी हाँ, ज़ेरोधा भारत का प्रतिस्थित सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर है जहां पर आप का स्टॉक और पैसा दोनों सुरक्षित हैं।

2- ज़ेरोधा कितना कमीशन लेता है?

ज़ेरोधा Equity Delivery के लिए फ्री और Equity Intraday, Option ट्रेडिंग के लिए 20 रुपये प्रति ऑर्डर लेता हैं।