Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ की सैलरी जान कर होश उड़ जाएंगे | नितिन कामथ कौन हैं और वह क्यों हैं चर्चा में

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

About Nithin Kamath : हाल ही में Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये काफी सुर्खियों में छाए रहे। यह पोस्ट उनकी तबीयत को लेकर था जिसमें उन्होंने छह सप्ताह पहले माइल्ड स्ट्रोक के चलते अपने संघर्ष के बारे में खुलासा किया था। क्या आपको पता है कि नितिन कामथ कौन हैं और उनकी कमाई कितनी है ? अगर नहीं तो हम यहाँ पर इन सवालों के जवाब के साथ-साथ, उनसे जुड़े कुछ रोचक विषयों पर चर्चा करेंगे।

हाईलाइट्स :
– पिता के ट्रेडिंग अकाउंट मैनेजमेंट से लेकर भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म बनाने तक नितिन कामथ का सफर बहुत ही रोचक रहा है।
– फिटनेस लिए खूब पहचाने जाने के बावजूद, कामथ ने हाल ही में माइल्ड स्ट्रोक से पीड़ित होने का खुलासा किया।

नितिन कामथ कौन हैं (who is Nithin Kamath) ?

नितिन कामथ भारत के जाने-माने उद्यमी, स्टॉकब्रोक, निवेशक और भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म Zerodha के फाउंडर और CEO हैं। शिवमोग्गा, कर्नाटक में जन्में 44 वर्षीय नितिन ने बैंगलोर से इंजीनियरिंग की है। उनके पिता Canara Bank से रिटायर्ड पर्सन और उनकी माँ एक पर्यावरण विशेषज्ञ और वीणा वादिका हैं। परिवर्तन की आवश्यकता को पहचानते हुए, कामथ ने डिस्काउंट ब्रोकिंग और अत्याधुनिक ट्रेडिंग तकनीकों को पेश करके ब्रोकरेज उद्योग में क्रांति लाने की योजना बनाई। कामथ ने NSE के फ्री ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से प्रेरणा लेते हुए और शेयर बाजार के अपने एक दशक के अनुभव का लाभ उठाते हुए ज़ेरोधा की स्थापना की। इसकी शुरुआत उन्होंने अपने भाई निखिल कामथ के साथ की थी।

नितिन कामथ से जुड़ी कुछ खास बातें

करियर

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्रीलान्सिंग से की थी और तब वह ग्रेजुएशन कर रहे थे। उसके कुछ वर्षों के बाद उन्होंने कॉल सेंटर में भी काम किया। 2010 में उन्होंने अपने भाई के साथ ब्रोकरेज फर्म Zerodha की शुरुआत की, जो आज स्टॉक, कमोडिटी और करेंसी डीलिंग में सर्विस देने वाला लिडिंग फर्म बन चुका है। एक CEO के तौर पर उन्होंने Rainmatters के साथ की, जो ज़ेरोधा का वेंचर कैपिटल फंड और इनक्यूबेटर है। यह फिनटेक कंपनियों और उद्यमों में निवेश करता है जो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हैं।

इसके अलावा कामथ की इन्वेस्ट मैनेजमेंट फर्म, True Beacon, अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ निवेशकों को सेवाएं प्रदान करती है और ज़ीरो-फी मॉडल पर काम करती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बात की थी कि उनको अपना पहला ब्रेक एक निवेशक (investor) के तौर पर मिला।

अवॉर्ड

  • CII के द्वारा Emerging Entrepreneur Award (2014)
  • 2014 और 2015 में BSE and Dun & Bradstreet द्वारा the emerging brokerage firm of the year
  • Economics Times द्वारा Startup of the year (Bootstrap) 2016 के लिए
  • 2019 में The retail brokerage firm of the year

रॉकेट की तरह भाग रहा है इस Pharma Stock सेक्टर का स्टॉक, एक साल में दिया 200 % का रिटर्न

चर्चा के में बने रहने का विषय

वैसे तो एक निवेशक और ब्रोकरेज फर्म के मालिक होने के नाते नितिन कामथ निरंतर ही चर्चा में बने रहते हैं खासकर निवेशकों और उनके फॉलोवर्स के बीच। सोशल मीडिया पर उनके पर्सनल और प्रोफेशनल पोस्ट आते ही रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसी खास घटनाएँ भी हुईं जिनमें वे सबसे ज्यादा चर्चित रहे,

  • हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिये यह व्यक्त किया कि फिटनेस और नियमित व्यायाम के प्रति समर्पण के बावजूद, 6 हफ्तों पहले उनका ‘mild stroke’ अप्रत्याशित (unexpected) था। Economics Times के अनुसार Zerodha के फाउंडर इस घटना के लिए कई कारकों को जिम्मेदार मानते हैं, जिनमें व्यक्तिगत नुकसान से तनाव, अपर्याप्त नींद, थकावट, डिहाइड्रेशन और हद से ज्यादा वर्कआउट शामिल है।
  • इसके अलावा एक घटना और हुई जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर के जरिये बताया कि कैसे वह 10 साल पहले अपने ही बैंगलोर के दफ्तर पर फर्जी छापेमारी करा चुके हैं वो भी सिर्फ यह देखने के लिए कि उनकी टीम तनाव के बीच कैसे रिएक्ट करेगी।

इन्हें भी पढ़ें –

नितिन कामथ की सैलरी कितनी है (Nithin Kamath salary per month)

ज़ेरोधा के संस्थापक निखिल कामथ ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने वार्षिक वेतन के रूप में सामूहिक रूप से 72 करोड़ रुपये लिए है मतलब उनका सैलरी 6 करोड़ रुपये प्रत्येक महिना हुआ। ( Nikhil Kamath’s salary is Rs 6 crore per month).

Nitin Kamath Net Worth

अप्रैल 2023 में नितिन कामथ और उनके भाई निखिल कामथ दोनों ने ही Forbes के अरबपतियों की 2023 सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। उस समय उनकी अनुमानित आय $2.7 बिलियन थी। वहीं अगर इस साल (2024) में 29 फरवरी तक की बात करें तो Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ की नेट वर्थ $4.7 बिलियन (करीब ₹390 अरब) है।

Zerodha के फाउंडर

Zerodha के फाउंडर से जुड़े अन्य सवाल (FAQs)

1) Zerodha क्या है ?

उत्तर : यह भारत में टॉप ब्रोकरेज और स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है जो अपनी कम फीस और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के लिए जाना जाता है। यह स्टॉक, करेंसी और कमोडिटी में लेनदेन के लिए ब्रोकरेज सेवाएं प्रदान करता है। Zerodha नाम ‘शून्य (Zero)’ शब्द को संस्कृत शब्द “रोध” के साथ जोड़ता है, जिसका अर्थ है बाधा। फर्म का मिशन बाधाओं को तोड़ना और सुलभ व किफायती व्यापारिक सेवाएं प्रदान करना था।

2) नितिन कामथ कौन हैं ?

उत्तर : नितिन कामथ एक प्रमुख भारतीय उद्यमी, स्टॉकब्रोकर और निवेशक हैं। वह ज़ेरोधा के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जो भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है।

3) नितिन कामथ की पत्नी का नाम क्या है ?

उत्तर : नितिन की पत्नी का नाम सीमा पाटिल है। वह जेरोधा में ही चीफ ऑफ क्वालिटी पद पर काम करती हैं।

4) नितिन कामथ के पत्नी की सैलरी कितनी है ?

उत्तर : नितिन कामथ की पत्नी और ज़ेरोधा कंपनी की निदेशक सीमा पाटिल 36 करोड़ रुपये घर लेकर गईं। यह खुलासा ITR फाइलिंग से हुआ है।

Leave a Comment