What is Mutual Fund in Hindi | म्यूचुअल फंड क्या है

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mutual Fund: दोस्तो क्या आप भी म्यूच्यूअल फंड के बारे मे जानकारी चाहते हैं लेकिन आप को सटीक जानकारी नहीं मिल रही हैं कि आखिर म्यूचुअल फंड क्या है? तो आप को इस आर्टिकल के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दिया जाएगा जिससे आप को Mutual Fund के बारे मे कोई भी कन्फ़्युशन नहीं रहेगा और आसानी से म्यूच्यूअल फंड मे पैसा निवेश कर सकते हैं।

What is Mutual Fund in Hindi

बहुत से लोग म्यूच्यूअल फंड के नाम से डरते हैं क्यो कि टीवी मे अक्सर सुनते हैं कि “म्यूच्यूअल फ़ंड मे निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन है” लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये जोखिम क्या होता हैं ? आज हम इन सब बातो जो विस्तार से जानेंगे।

What is Mutual Fund in Hindi | म्यूचुअल फंड क्या है

म्यूचुअल फंड सेबी द्वारा रजिस्टर्ड एक ऐसी कॉरपोरेट संस्था है, जो उन सभी निवेशको के निवेशित धन को इकट्ठा करती है, और इस एकत्रित धन को यह कॉरपोरेट बॉडी शेयर बाजार के विभिन्न इंस्ट्रूमेंट जैसे कंपनी के शेयर्स, डिबेंचर, सरकारी प्रतिभूतियाँ, बांड आदि में निवेश करती है। निवेशकों द्वारा एकत्रित की गई पूँजी को कैपिटल मार्केट में सही तरह निवेश करने के लिए फंड में नियुक्त किए जाते हैं। चूंकि ये फंड मैनेजर शेयर बाजार के अनुभवी खिलाड़ी होते हैं, इसलिए निवेशकों के धन को बाजार में इस तरह निवेश करते हैं, ताकि निवेशित घर से आय (रिटर्न) ज्यादा-से-ज्यादा प्राप्त हो।

वैसे ‘म्यूचुअल फंड’ की कोई सर्वव्यापक परिभाषा नहीं है। इस शब्द के अंदर कई प्रकार की निवेश कंपनियाँ शामिल हैं। भारत में तकरीबन 200 म्यूचुअल फंड हैं और अमेरिका में यह संख्या 3,000 से भी अधिक है।

What is Mutual Fund in Hindi सरल शब्दों में कहें, तो म्यूचुअल फंड एक ऐसी निवेश कंपनी है, जो निवेशकों के धन को एकत्रित कर, उस धन को निवेश करती है। आमतौर पर यह निवेश शेयर बाजार की प्रतिभूतियों या सरकारी प्रतिभूतियों (सिक्यूरिटीज) में होता है।

उदाहरण के लिए, जब आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो शेयर बाजार से शेयर खरीदने या सरकारी प्रतिभूतियों खरीदने का काम आप नहीं करते हैं, बल्कि आपके लिए यह काम म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजमेंट कंपनी करती है और इक्विटी के माध्यम से आपका पैसा किन-किन इक्विटी शेयरों में लगाया जाएगा और उसे कब बेचा जाएगा, इसका निर्णय फ़ंड के मैनेजर करते हैं।

म्यूचुअल फंड मे रिटर्न कितना मिलता हैं ?

अगर हम म्यूचुअल फंड मे रिटर्न की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस म्यूचुअल फंड के किस फ़ंड मे निवेश करते हैं आगे हम म्यूचुअल फंड मे फ़ंड कितने प्रकार के होते हैं इस बात की चर्च करेंगे, लेकिन आम तौर पर देखा गया है कि 10 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक का रिटर्न देती हैं जो कि बैंक RD और FD से बहुत बेहतर हैं।

म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है ?

जब आप किसी म्यूचुअल फ़ंड मे पैसा निवेश करते हैं आपने जिस फ़ंड का चुनाव किया हैं उस फ़ंड के अनुसार यह आप का पैसा मार्केट के किस सिगमेंट मे निवेश होगा इसका निर्णय फंड मैनेजर करते हैं। इससे लाभ यह होता है कि आपका पैसा विभिन्न सेक्टरों के अच्छे प्रदर्शन कर रहे शेयरों में डाइवर्सिफाई कर लगाया जाता है और इससे रिस्क कम हो जाता है, जबकि सीधा शेयर बाजार में इनवेस्ट करने पर जोखिम ज्यादा होता है। उदाहरण के लिए, आपने फार्मा सेक्टर की किसी कंपनी के यदि 100 शेयर खरीदे, लेकिन अचानक कुछ ऐसी नीतियाँ सामने आईं कि फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयर नीचे गिरने लगे। ऐसी स्थिति में आपके लिए मुश्किल पैदा हो जाती है।

यदि आपने म्यूचुअल फंड की इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम में निवेश किया है तो आपका पैसा विभिन्न सेक्टरों की उन कंपनियों में लगेगा, जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और भविष्य में भी अच्छा करेंगी। यहाँ चॉयस भी है, यदि आप किसी एक विशेष सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं तो आप ऐसा सेक्टर स्पेसिफिक फंड के द्वारा कर सकते हैं। यहाँ आपको उस सेक्टर की सभी अग्रणी उभरती कंपनियों का फायदा मिलता है,

जबकि शेयर आप किसी एक या दो कंपनी का ही खरीदते हैं। ऐसे में यदि आपके पास पॉवर सेक्टर की किसी कंपनी के शेयर हैं और उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं है, जबकि पॉवर की अन्य कंपनियाँ अच्छा कर रही हैं, तो ऐसी स्थिति में आप फँसा हुआ महसूस करेंगे; जबकि यदि आपने म्यूचुअल फंड के द्वारा किसी सेक्टर विशेष को भी चुना है तो आपका पैसा उस सेक्टर की मुनाफेवाली विभिन्न कंपनियों में बाँटकर लगाया जाएगा। जाहिर है,

यदि उस सेक्टर की चार कंपनियों से औसत रिटर्न मिल रहा होगा तो वहीं चार कंपनियों से उच्च रिटर्न तथा एक-दो कंपनियों में घाटा भी होगा, लेकिन आपका औसत रिटर्न काफी अच्छा होगा। यही कारण है कि वे निवेशक, जो म्यूचुअल फंड की किसी स्कीम में लॉन्ग टर्म (लंबी अवधि) के लिए निवेश करते हैं, वे फायदे में रहते हैं।

म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं (Type Of Mutual Fund)-

म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं इसका निर्धारण हम निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

स्ट्रक्चर के आधार पर म्यूचुअल फ़ंड के प्रकार-

1- ओपेन एंडेड फंड (Open Ended Fund)

2- क्लोज एंडेड फंड (Closed Ended Fund)

स्ट्रक्चर के आधार पर म्यूचुअल फ़ंड के प्रकार

1- ग्रोथ फंड /इक्विटी फंड (Growth Fund/Equity Fund)

2- इनकम फंड (Income Fund)

3- संतुलित फंड (Balanced Fund)

4- मनी मार्केट फंड (Money market fund)

5- गिल फंड

6-सैक्टर फंड

7- इंडेक्स फंड (Index fund)

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

म्यूचुअल फंड मे निवेश करने के लिए सबसे पहले आप के पास सेबी रजिस्टर्ड किसी भी ब्रोकर के पास ट्रेडिंग अकाउंट (Demat Account) होना चाहिए जैसे- Upstox, Zerodha, Angel, Groww, Paytm Money इत्यादि। जिसके माध्यम से आप म्यूचुअल फंड मे निवेश घर बैठे कर सकते हैं। या फिर आप बैंक के माध्यम से भी म्यूचुअल फंड मे निवेश कर सकते हैं।

फ्री मे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए नीचे क्लिक करें-

Upstox free Demat Account

म्यूचुअल फंड की विशेषता (Feature of Mutual Fund) –

  • म्यूचुअल फंड पर मिलने वाला डिविडेंट या रिटर्न टैक्स फ्री होता हैं मतलब कैपिटल गेन पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है लेकिन यदि आप 1 साल के पहले स्कीम से बाहर निकले है तो शॉर्ट टर्म टैक्स देना पढ़ेगा।
  • जब भी आप को पैसे की जरूरत हो आप म्यूचुअल फंड स्कीम से एक्ज़िट हो सकते हैं।
  • (Systematic Investing Plan) SIP के थ्रू आप प्रत्येक महीने 500 रुपये से लेकर जितना आप के पास हो निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आप को म्यूचुअल फंड मे SIP विकल्प चुनना होगा और अपने बैंक अकाउंट से प्रत्येक महीने पैसा कटने का परमिसन देना होगा।
  • म्यूचुअल फंड मे निवेश करने पर आकार की धारा 80(सी) के तहत 1.5 लाख का छूट मिलता हैं।
  • म्यूचुअल फंड का रिटर्न शेयर मार्केट पर निर्भर करता है।

FAQs: What is Mutual Fund in Hindi

1- म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?

म्यूचुअल फंड में 10- 100 % तक का ब्याज मिलता है यह शेयर मार्केट पर निर्भर करता हैं जो की बैंक की FD और RD से अधिक होता हैं।

2-क्या मैं म्यूचुअल फंड में प्रति माह 500 रुपये निवेश कर सकता हूं?

जी हाँ आप 500 रुपया प्रति माह निवेश कर सकते हैं।

3-म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?

बिलकुल नहीं, म्यूचुअल फंड में पैसा नहीं डूबता हैं क्योकि आप का पैसा किसी एक जगह निवेश नहीं होता है बल्कि मार्केट के अलग अलग सेक्टर मे लगता हैं।

4-म्यूचुअल फंड अकाउंट कैसे खोलूं?

आप अपना म्यूचुअल फंड अकाउंट यहाँ से खोल सकते हैं।

दोस्तो इस आर्टिकल मे मैंने म्यूचुअल फंड क्या है इसके प्रकार और विशेषता के बारे में चर्च किया हु। आशा करता हु आप को यह आर्टिकल जरूर प्रसंद आया होगा यदि आप के दिमाग मे कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स मे पूछें।

7 thoughts on “What is Mutual Fund in Hindi | म्यूचुअल फंड क्या है”

Leave a Comment