आरके स्वामी लिमिटेड को सेबी ने 210 करोड़  के फ्रेश IPO जारी करने की मंजूरी दे दी है।

तमिलनाडु की यह कंपनी मार्केटिंग सर्विसेस उपलब्ध कराती है।

और कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डेटा, एनालिटिक्स और रिसर्च सर्विसेस के लिए सिंगल विंडो ऑफर करती है।

कंपनी मे प्रमोटर के पास 84.44% शेयर और 15.56 % IPO (पब्लिक) के लिए उपलब्ध रहेंगे।

जिसका मतलब हैं की कंपनी एक स्ट्रॉंग जोन मे है।

कंपनी मे बताया है की आईपीओ के जरिये से जुटाया गया पैसे का 87 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल के रूप मे करेगा

10.98 करोड़ रुपए का इस्तेमाल  डिजिटल विडियो कंटेन्ट प्रॉडक्शन स्टुडियो की स्थापना के लिए करेगा।

33.34 करोड़ रुपये IT Infrastructure Development और 21.7 करोड़ रुपये अन्य पर खर्च करेगी।

RK Swamy IPO मार्केट मे कब आ रही हैं इसका जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दिया है।

जैसे ही कोई जानकारी मिलती आप को अपडेट किया जाएगा। 

नए नए IPO की जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें-

Arrow