भारतीय ऑटो कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी 40 लाख शेयरों का Buyback करेगी.

शेयर बायबैक करने पर कंपनी 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी

कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर ने 10,000 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है

मतलब जिसके पास भी ये शेयर होगा उसे रु 10 हजार प्रति शेयर मिलेगा 

जो की करंट प्राइस से करीब 43% प्रीमियम पर बायबैक को मंजूरी मिली है।

और कंपनी ने कहा 40 लाख शेयरों का बायबैक करेगी कंपनी को टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी मिली है

कंपनी के शेयर मे पिछले 6 महीने में 43 % का उछाल आया और 1 साल में 93 % का शानदार रिटर्न दिया हैं  

जिसके पास इस कंपनी के शेयर है उनकी अच्छी ख़ासी प्रॉफ़िट हो जाएगा।

अगर बात करें  कंपनी के Buyback Record Date, Open Date और Closed  Date के बार बारे में

तो इसे जानने के लिए नीचे क्लिक करें और कंप्लीट जानकारी लें