उत्तर प्रदेश सरकार के इस बड़े ऑर्डर से Tata Motors के शेयर धारकों की हो सकती है चाँदी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जिन शेयरहोल्डर्स ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) में इन्वेस्ट किया है उन लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने टाटा मोटर्स को 1,350 यूनिट डीजल बस ‘चेसिस’ की सप्लाई का ऑर्डर दिया है। मार्केट पर विशेष नजर बनाए रखने वाली एजिसयों की ओर से यह खबर बजार बंद होने के बाद आई। इस ऑर्डर के मिलने से बुधवार के दिन कंपनी शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है।

क्या है कंपनी की ओर से बयान

टाटा मोटर्स की ओर से आए बयान के अनुसार, कंपनी को यह ठेका Tata LPO 1618 डीजल बस ‘चेसिस’ के लिए मिला है। इसे अंतर-शहर (intercity) और लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है। बस ‘चेसिस’ की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। सरकारी निविदा प्रक्रिया के जरिये आयोजित ई-बोली के बाद यह ऑर्डर टाटा मोटर्स को मिला है।

कंपनी के अनुसार, इसने कई राज्यों तथा सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों को 58,000 से अधिक बसों की आपूर्ति की है।

मार्केट क्लोज़ होने तक कैसा रहा Tata Motors का स्टॉक स्टेटस

मंगलवार (26 Dec 23) के दिन मार्केट बंद होने तक टाटा मोटर्स के स्टॉक में 0.65 फीसद गिरावट देखने को मिला जो लाल निशान के लेवल के साथ 720 रुपए के भाव पर बंद हुआ। हालांकि मार्केट के कई एक्सपर्ट की राय है कि यह ऑर्डर मिलने से अगले दिन कंपनी के शेयर में बदलाव देखने को मिल सकता है जो बेशक ग्राफ में ऊपर की ओर जा सकता है। इस साल की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में 82 फीसदी की अच्छी खासी तेजी आई है।

Leave a Comment