इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा, पिछले एक साल में करीब 337 फीसदी तक दिया है रिटर्न

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Suzlon Energy Stocks : बीते सोमवार, शेयर बाजार में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर फोकस में थे। मार्च तिमाही नतीजों के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। जबकि पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी के शेयरों में और भी अधिक तेजी की संभावनाएँ हैं। 28 मई को कंपनी के शेयर 43.95 रुपये पर बंद हुए।

सुजलॉन एनर्जी

कैसा था मार्च तिमाही का नतीजा

पिछले शुक्रवार सुजलॉन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 21 प्रतिशत घटकर 254 करोड़ रुपये रहा। पिछेल वित्त वर्ष के रिकॉर्ड में देखा जाय तो जनवरी-मार्च तिमाही (FY 2022-23) में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 320 करोड़ रुपये था।

also read – स्टॉक की बजाय आईपीओ में निवेश कर कैसे कमाते हैं मुनाफा ?

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर प्राइस टारगेट क्या है ?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के हालिया रिपोर्ट के अनुसार सुजलॉन एनर्जी का शेयर प्राइस टारगेट ₹58 प्रति यूनिट है। कमर्शियल व इंडस्ट्रियल डिमांड को देखते हुए और इस क्षेत्र में सरकार द्वारा दिये जा रहे ज़ोर के कारण कंपनी के शेयर को खरीदने की राय है।

कई एनालिस्ट का मानना है कि आगे चलकर रिन्यूएबल एनर्जी जनरेशन में पवन ऊर्जा अहम भूमिका निभा सकती है। इसी के मद्देनजर ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तेजी आने की संभावना जताई। उन्होने कंपनी के पिछले बारह, छह और एक महीने के रिटर्न को देखते हुए ₹54 के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर अपनी बाय रेटिंग रखी है।

इसी क्रम में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस साल को सुजलॉन एनर्जी के लिए बदलाव के रूप में देखा है। लोन फ्री, वित्त वर्ष 24 में 3.1 गीगावॉट का ऑर्डर और 10 प्रतिशत की मजबूत एग्जिक्यूशन बढ़ोतरी (710 मेगावाट) जैसे मामले इस बदलाव में मुख्य भूमिका रखते हैं। पिछले एक साल से इस कंपनी के शेयर अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं।

सुजलॉन एनर्जी शेयर परफॉर्मेंस

29 मई के दिन सुजलॉन के शेयर 43.90 रु. पर ओपेन हुए और दोपहर 12.17 तक इस कंपनी के शेयर 45.85 रु. पर कारोबार कर रहे हैं जोकि फिलहाल के लिए +1.90 (+4.32%) अप पर है। कंपनी के डे रेंज की बात करें तो यह अब तक 43.50 रु. लो, जबकि 46.00 रु. हाई पर रहा। इसके अलावा पिछले 52 वीक के प्रदर्शन की बात करें तो यह अब तक 10.10 रु. तक लो जा चुका है जबकि 50.60 रु. तक हाई जा चुका है।

click here to check Suzlon Energy current share price..

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दी गई जानकारियाँ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए हैं। हमारे द्वारा किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती। आप किसी भी स्टॉक में निवेश निर्णय लेने से पहले अपनी सूझ-बूझ और एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Leave a Comment