तीन दिनों मे मालामाल हुए निवेशक: लगभग 9 लाख करोड़ का हुआ फायदा; क्या होगा Nifty का अगला Target और Support?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Share Market News: शेयर बाजार में तूफानी तेजी लगातार जारी है जिससे निवेशको को मात्र 3 दिनो मे 8.65 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुयी है। लगातार दूसरे हफ्ते शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया। इस हफ्ते निफ्टी में 2.3 % की तेजी रही और यह शुक्रवार को 21456 अंकों पर बंद हुआ. वही सेंसेक्स 71483 अंकों पर बंद हुआ। जिसके वजह से BSE का टोटल मार्केट कैप 357.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Nifty का इस हफ्ते कितना लाभ दिया (Nifty Weekend Gain)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी पिछ्ले सप्ताह के अंत में 20969 के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था. और इस सप्ताह 21456 के लेवल पर हुई है इस प्रकार NSE का Nifty ने 487 अंकों की एक बड़ी छलाग लगाई हैं। इस सप्ताह Nifty मे दो दिन गिरावट रही थी, लेकिन फिर भी Nifty का वीकली गेन 487 अंक का रहा हैं। गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर निफ्टी ने 530 अंकों की शानदार उछाल की थी।

Nifty Last 2 Week Performance

इस सप्ताह (15-12-2023)21456
पिछला सप्ताह (08-12-2023)20969
Total Gain487

इस प्रकार देखा जाए तो Nifty 50 ने न केवल 21 हज़ार का साइकोलॉजिकल लेवल तोड़ा बल्कि 21450 लेवल के ऊपर पर सस्टेन भी किया. अब सवाल उठता है कि Nifty का अगला Target क्या होगा ? निफ्टी का अगला पड़ाव 22000 नज़र आ रहा है

भारत के Top 10 स्टॉक ब्रोकर की सूची

सबसे ज्यादा एक्शन कहा पर दिखा ?

शेयर बाजार ने चारों तरफ से पॉजिटिव संकेत हैं. विदेशी निवेशकों की वापसी हो चुकी है. इस हफ्ते FII ने रुपए 16287 करोड़ की खरीदारी की. जबकि DII ने नेट आधार पर रुपए 2592 करोड़ की बिकवाली की. IT इंडेक्स में 7 % और PSU इंडेक्स में 4.6 % की सबसे ज्यादा तेजी रही. HCL Technologies Ltd निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इस हफ्ते 9.3 % की तेजी रही जिससे शुक्रवार को 1491.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था जबकि BPCL (Bharat Petroleum Corporation limited) टॉप लूजर रहा और इसमें 4.6 फीसदी की गिरावट रही है।

ग्लोबल मार्केट का असर क्या रहा है ?

ग्लोबल मार्केट (International Market) से भी भारतीय बाजार को भरपूर सपोर्ट मिला हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने साल 2024 में इंटरेस्ट रेट में कटौती के संकेत दिए जिसके कारण अमेरिकी बाजार बुल रन में है। डाओ जोन्स में इस हफ्ते 2.8 फीसदी, नैस्डैक में 2.5 फीसदी की तेजी रही. यूरोपियन मार्केट में जर्मनी का DAX फ्लैट रहा

Nifty का अगला Support और Resistance क्या रहेगा ?

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विकली आधार पर निफ्टी में बुलिश ट्रेंड दिख रहा है. ओवरबाउट हावी है, लेकिन सेक्टर रोटेशन के कारण मोमेंटम बना हुआ है. निफ्टी IT इंडेक्स में इस समय तेजी हावी है. निफ्टी के लिए  21250-21200 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा. और शॉर्ट टर्म में 21700 पर पहला और 21850 पर दूसरा Target बना हुआ है।

HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी रीटेल रिसर्च प्रमुख दवर्ष वकील के अनुसार शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 21355 और 21210 पर सपोर्ट बना हुआ है

ब्रोकरेज के टेक्निकल ऐनालिस्ट सुभाष गंगाधरन ने कहा कि इमीडिएट आधार पर 21492 पर रेसिसटेंस है. 21319-21235 पर क्रूशियल सपोर्ट बना हुआ है।

Leave a Comment