Share Market Me Paisa Kaise Lagaye | शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Share market me paisa kaise lagaye : दोस्तो क्या आप भी शेयर मार्केट मे पैसा लगाना चाहते हैं लेकिन आप को समझ मे नहीं आ रहा है कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप शेयर मार्केट मे पैसा बहुत ही आसानी से घर बैठे लगा सकेंगे। आज के इस डिजिटल युग मे कोई भी कार्य कठिन नहीं रह गया है बल्कि बहुत ही आसान सा हो गया है।

शेयर मार्केट में पैसा लगाना उतना ही आसान है जितना आज के समय मे Phonepay या GooglePay से पैसा भेजना आसान है। बस आप को शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाला ऐप डाउनलोड करना है और पैसा लगाना स्टार्ट कर देना है। नीचे हम सभी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं। उसके बाद उससे कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें साझा करेंगे।

Share market me paisa kaise lagaye | शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए सबसे पहले आप के पास निम्न तीन अकाउंट कि जरूरत पढ़ती हैं।

  • बैंक अकाउंट (Bank Account)
  • ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account)
  • डीमैट अकाउंट (Demat Account)

आज समय मे सभी के पास बैंक अकाउंट होता ही हैं यदि नहीं है तो सबसे पहले बैंक अकाउंट ओपेन करें जिसके लिए आप को अपने नजदीकी बैंक शाखा जाना पढ़ेगा। और यदि आप के पास बैंक अकाउंट है तो आप को घर बैठे बस ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) और डीमैट अकाउंट (Demat Account) ओपेन करना है। जो कि भारत मे सेबी द्वारा अधिकृत स्टॉक ब्रोकर के पास खोला जाता है। आज के समय मे सभी स्टॉक ब्रोकर Trading Account और Demat Account दोनों एक साथ ओपेन करते हैं।

भारत के टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर कि सूची 2024

ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट खोलें

ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आप के पास कुछ मुख्य दस्तावेज़ होना चाहिए

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर (e KYC करने के लिए )
  • ईमेल आइडी

ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट खोलने के लिए नीचे क्लिक करें –

Upstox free Demat Account
  • Upstox भारत मे टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर की सूची मे आता है यहाँ पर ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
  • सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डाल कर “Open Free Demat Account” पर क्लिक करें।
  • आगे आप से पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा।
  • आगे के स्टेप मे आधार कार्ड की सहायता से ekyc होगा।
  • eKYC होने के बाद आप का अकाउंट ओपेन हो जाएगा। जो कि 2 वर्किंग दिन मे आप का ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  • Play Store से Upstox मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और शेयर मार्केट मे पैसा लगाना स्टार्ट करे।

शेयर मार्केट मे पहली बार पैसा कहा लगाएँ-

एक बार डीमैट अकाउंट खुलने के बाद शेयर मार्केट मे पैसा लगाने के लिए सभी विकल्प (सिगमेंट) खुल जाता हैं आप को तय करना है की आप किस सिगमेंट मे लगाना है चलिये आप का हेल्फ करते है। डीमैट अकाउंट खुलने के बाद पैसा लगाने का निम्न विकल्प खुल जाता है-

  • स्टॉक मे निवेश (Investment in stock)
  • इक्विटि इंटराडे ट्रेडिंग (Equity Intraday Trading
  • फ्युचर और ऑप्शन ट्रेडिंग (Future and option Trading)
  • ETF
  • म्यूचुअल फ़ंड
  • आईपीओ

Upstox App se Share market me paisa kaise lagaye

  • आप का ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट एक्टिव होने के बाद Upstox App ओपेन करें।
  • पहली बार ओपेन करने पर सबसे पहले User Id में मोबाइल नंबर डालना है फिर ओटीपी द्वारा Verify करना करना हैं।
  • इसके बाद 6 Digit का एक पिन Generate करें इसी पिन से दुबारा App पर लॉगिन होगा।
  • Upstox App पर लॉगिन करने के बाद कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस दिखेगा जहा से आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं।

उदाहरण के लिए

  • यदि आप को Arvind कंपनी का शेयर खरीदना हैं तो Arvind नाम पर क्लिक करें और यदि किसी और कंपनी का शेयर खरीदना है जो इस लिस्ट मे नहीं तो ऊपर + के साइन पर क्लिक करें और कंपनी का नाम लिख कर सर्च करें।
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
  • Arvind कंपनी का शेयर खरीदने के लिए Arvind पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह दिखाई देगा इसमे इस शेयर के बारे मे कुछ जानकारी दी हुयी होगी। सभी जानकारी पढ़ने के बाद नीचे Buy ऑप्शन पर क्लिक करें।
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
  • अगले स्टेप मे आप को कंपनी का जितना भी शेयर चाहिए Quantity के सामने लिखिए और नीचे “Review Order” पर क्लिक करें।
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
  • Review Order पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर Quantity और वर्तमान Price दिया रहेगा। जिसे देखने के बाद “BUY” पर क्लिक करें।
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
  • BUY पर क्लिक करते ही कंपनी का शेयर खरीदा जाएगा। जिसे आप Portfolio पर क्लिक करें देख सकते हैं।
  • Portfolio ऑप्शन पर आप प्रत्येक दिन शेयर का प्राइस देख सकते हैं।

खरीदा हुआ शेयर कैसे बेचे

यदि आप खरीदा हुआ शेयर बेचना चाहते है तो आप जब चाहे तब ऑनलाइन शेयर बेच सकते है यहाँ ध्यान देने की बात यह है कि आप जिस समय शेयर को सेल करेंगे उस समय जो प्राइस चल रहा हैं उसी प्राइस पर आप का शेयर सेल होगा। इसलिए सेल करने से पहले एक बार शेयर का प्राइस जरुर देखें।

ऑनलाइन शेयर कैसे बेचे

  • ऑनलाइन शेयर बेचने के लिए आप को अपने Portfolio पर जाना है और कंपनी पर क्लिक करें वहाँ पर प्रॉफ़िट या लॉस भी दिखेगा।
  • Portfolio मे दिख रहे शेयर को बेचने के लिए उस पर क्लिक करें
  • Portfolio मे दिख रहे शेयर को बेचने के लिए उस पर क्लिक करें
  • कंपनी के शेयर पर क्लिक करते ही Buy और Sell का ऑप्शन आ जाएगा जैसा की ऊपर फिगर मे दिया है।
  • Sell पर क्लिक करते ही आप का शेयर सेल हो जाएगा।

नए निवेशक को ये सावधानियां बरतनी चाहिए

  • किसी एक स्टॉक में पूरी पूंजी निवेश नहीं करना चाहिए।
  • पहले कम पैसा ही लगाना चाहिए।
  • जिस कंपनी मे पैसा लगा रहे है उसका पूरा एनालिसिस करें।
  • निवेश करने से पहले टाइम फ्रेम सेट करें कि आप ये निवेश शॉर्ट टाइम के लिए कर रहे हैं या फिर लॉन्ग टाइम के लिए।
  • स्टार्टिंग मे बहुत अधिक रिटर्न की उम्मीद न करें ज्यादा सीखने पर ज़ोर दें।
  • Upstox ऐप मे Discover सेक्शन मार्केट का बहुत सारा डाटा उपलब्ध हैं जिससे आप को सीखने मे बहुत हेल्प मिलेगा।
  • कभी भी कर्ज लेकर शेयर मार्केट मे निवेश न करें।

यह भी पढ़ें-

आज के एस आर्टिकल मे मैंने Share Market Me Paisa Kaise Lagaye | शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं के बारे मे विस्तार से समझाया है आशा करता हु कि आप को इस आर्टिकल से बहुत हेल्प मिला होगा। यदि इससे संबन्धित कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स मे जरूर पूछें।