आज के दिन इन पेनी स्टॉक्स पर रहेगी नजर, मार्केट में गिरावट के बीच दे सकते हैं अच्छा रिटर्न

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

10 penny stocks overview today : बीते बुधवार (29 मई ) को शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिला। जहाँ बीएसई सेंसेक्स 667 अंक गिरकर 74503 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 183 अंक गिरकर 22705 अंक पर बंद हुआ। इस कारोबारी दिन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। ऐसे में कई निवेशक शेयर मार्केट में आई कमजोरी के बीच पेनी स्टॉक्स पर नजर रखे हुए हैं।

पेनी स्टॉक्स

also read – पेनी स्टॉक लिस्ट 2024

ऐसे 10 पेनी स्टॉक्स जिन पर रहेगी नजर

जिस तरह से पिछले कारोबारी दिन में बहुत से स्टॉक्स डाउन चल रहे थे वहीं कुछ ऐसे पेनी शेयर भी थे जिन्होंने बाजार बंद होते-होते अच्छा रिटर्न दिया। ऐसे निवेशक जो कम दाम वाले शेयरों पर निवेश करना चाहते हैं वे आज इन पेनी स्टॉक्स की ओर रुख कर सकते हैं।

  • बुधवार के दिन कमजोर बाजार के बीच Ashirwad Capital Ltd. के शेयर का भाव 6.78 रुपए के स्तर पर पहुंच गया जिसमें 4.95 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
  • Chd Chemicals Limited के शेयर भी को 7.16 रुपए के भाव पर पहुंच गए जिसमें 4.99 फीसदी की तेजी देखी गई।
  • बीते कारोबारी दिन को ही Eureka Industries Ltd. के शेयर का भाव 3.37 रुपए के स्तरपर पहुंच था और इसमें 4.98 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
  • बीते बुधवार के दिन Gala Global Products Ltd. के शेयर का भाव 4.43 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जिसमें 4.98 फीसदी की का उछाल देखा गया।
  • iStreet Network Limited के शेयर भी 4.04 रुपए के लेवल पर पहुंच गए और इसमें 4.94 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी।
  • Mahan Industries Ltd. के स्टॉक्स बुधवार के दिन 2.33 रुपए के लेवल पर पहुंच गए जिसमें 4.95 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी।
  • इसी दिन PMC Fincorp Limited के शेयर 4.38 रुपए के भाव पर थे जिसमें 9.77 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
  • बुधवार के दिन Purple Entertainment Ltd. के शेयरों के दाम 5.27 रुपए के लेवल पर थे जिसमें 4.98 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।
  • Space Incubatrics Technologies Ltd. के शेयर का भाव बुधवार को 1.9 रुपए के स्तर पर पहुंच गया और इसमें 4.97 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
  • Zee Learn Limited के शेयर का भाव बुधवार को 6.53 रुपए के लेवल पर पहुंच गया जबकि इसमें 4.98 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी।

इन सभी पेनी शेयरों के भाव के बारे में ताजा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक/ टैप करें..

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दी गई जानकारियाँ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए हैं। हमारे द्वारा किसी भी प्रकार के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती। आप किसी भी स्टॉक में निवेश निर्णय लेने से पहले अपनी सूझ-बूझ और एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Leave a Comment