म्यूचुअल फंड सही है या गलत | Mutual Fund sahi hai ya galat

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mutual Fund sahi hai ya galat : आज के समय मे म्यूचुअल फंड के तरफ लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे है और हो भी क्यो न जब बिना मार्केट रिसर्च किए आप को 15-30 फीसदी का रिटर्न कोई भी म्यूचुअल फंड स्कीम से मिल जा रहा है। लेकिन फिर भी म्यूचुअल फंड के बारे मे अक्सर सवाल उठता है कि म्यूचुअल फंड सही है या गलत तो आज हम इसी के बारे मे विस्तार से चर्चा करें की आखिर क्यो ऐसा सवाल उठता हैं।

म्यूचुअल फंड सही है या गलत

रिपोर्ट मे मुताबिक SIP के जरिये म्यूचुअल फंड मे निवेश प्रत्येक माह बढ़ते ही जा रहा हैं सिर्फ जनवरी 2024 मे SIP के मधायम से 18,838 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। यहाँ एक तरफ निवेश बढ़ता ही जा रहा हैं वही दूसरी तरफ कुछ लोग नए निवेशक के मन मे म्यूचुअल फंड सही है या गलत का प्रश्न अभी तक चल रहा हैं।

म्यूचुअल फंड सही है या गलत ?

जो लोग स्टॉक मार्केट मे पैसा निवेश करना चाहते तो है लेकिन उनके पास शेयर मार्केट की जानकारी नहीं है और न ही उनके पास समय हैं लेकिन फिर भी निवेश करने अच्छा रिटर्न बनाना चाहते है उनके लिए म्यूचुअल फंड निवेश करने बहुत अच्छा विकल्प हैं क्यो कि इसके रिस्क बहुत कम रहता है और रिटर्न बैंक के RD और FD से ज्यादा मिलता हैं। म्यूचुअल फंड निवेश करने के लिए बिलकुल सही हैं और इसमे कुछ भी गलत नहीं हैं।

म्यूचुअल फंड क्या हैं सभी जानकारी बाद एक क्लिक मे

म्यूचुअल फंड सही है या गलत ? यह जानने से पहले आइये जानते हैं कुछ इसके विशेषता बारे में। जिससे आप स्वयं इस बात कि जांच कर सकें।

म्यूचुअल फंड के फायदे (Pros of Mutual Fund)

1-आप का पैसा एक पेशेवर फ़ंड मैनेजर के हाथ मे होता हैं –

म्यूचुअल फंडों का प्रबंधन मार्केट के विशेषज्ञ करते हैं जिनके पास स्टॉक मार्केट का 15-20 वर्षो का अनुभव रहता हैं। और म्यूचुअल फंड के प्रत्येक स्कीम का फंड मैनेजर होता हैं जो आप के पैसो को स्टॉक मार्केट के विभिन्न सेक्टर मे निवेश करता हैं और उस पर पैनी नजर बनाए रहता हैं। और यह म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं जो कि सेबी द्वारा रजिस्टर्ड होती हैं।

2- शानदार डायवर्सिफिकेशन

म्यूचुअल फंड का पैसा स्टॉक मार्केट मे लिस्टेड कई कंपनियो, सरकरी बॉन्ड, व अन्य मे लगाया जाता हैं जिससे आप आप के पैसो का शानदार डायवर्सिफिकेशन होता हैं और यदि किसी सेक्टर मे मंडी आए तो दूसरा सेक्टर इसे बनाए रखता हैं।

3- निवेश की आजादी

म्यूचुअल फंड मे निवेश आप अपने अनुसार कर सकते हैं आप का जितना मन करें कर सकते हैं आप चाहे तो एक बार मे निवेश करें या SIP के जरिये प्रति महिना निवेश करें। इसमे कोई भी अधिकतम सीमा या लिमिट नहीं हैं।

4- जब चाहे पैसा निकाल लें

म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप घर बैठे जब चाहे पैसा निकाल के और जब चाहे पैसा निवेश कर दें। दूसरे शब्दो मे कहे तो म्यूचुअल फंड मे लिकुइडिटी (Liquidity) हैं। अपने जरूरत के अनुसार इनवेस्टमेंट करें और निकासी करें।

म्यूचुअल फंड के नुकसान (Cons of Mutual Fund)

1- म्यूचुअल फंड बाजार जोखिम के आधीन है

चूंकि म्यूचुअल फंड का पैसा स्टॉक मार्केट मे लगता हैं इसलिए मार्केट बाजार में उतार-चढ़ाव से रिटर्न प्रभावित हो सकता है हालांकि आप का पैसा मार्केट के विशेषज्ञ के हाथ मे रहता हैं इसलिए ज्यादा टेंशन होना नहीं होता हैं ये मंदी मे जल्द ही रिकवर कर लिया जाता है।

2-पैसो पर आप का नियंत्रण कम रहता है

म्यूचुअल फंड मे आप यह नहीं चुन सकते कि आप का पैसा कहां कहां निवेश करना हैं यह फैसला फंड मैनेजर करता हैं। जिससे आप का कंट्रोल कम रहता है लेकिन आप जब चाहे तब पैसा निकाल सकते हैं।

3-रिटर्न की गारंटी नहीं

म्यूचुअल फंड मे रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होता हैं यह शेयर मार्केट पर निर्भर करता है। यदि मार्केट मे तेजी होगी तब अच्छा रिटर्न मिलेगा लेकिन यदि मार्केट मे तेजी नहीं है तो रिटर्न कम मिलेगा। लेकिन पिछले कुछ वर्षो से देखा गया है कि म्यूचुअल फंड समान्य तौर पर 15-30 फीसदी का रिटर्न दे रही हैं जो कि एक शानदार रिटर्न हैं।

म्यूचुअल फंड सही है या गलत इस पर सवाल क्यों उठता हैं?

कुछ लोग को लगया है कि म्यूचुअल फंड के मैनेज पैसे खा जाते होंगे। और लोग के पास ट्रस्ट इशू होता हैं जी वे लोग जल्दी किसी पर भरोशा नहीं करते। कुचसल पहले तक म्यूचुअल फंड के बारे मे बहुत कम लोग जानते थे लेकिन आज के समय यह बहुत पोपुलर हो गया हैं। स्टॉक बाजार में निवेशकों के जो भी आदर्श है वो भी आम लोगों को म्युचुअल फंड मे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश की वकालत कर चुके हैं।

एक रिपोर्ट कहती है कि भारत में बचत का लगभग 10 % हिस्सा ही म्युचुअल फंडों स्कीम मे निवेश होता है। पिछले कुछ समय के पहले “म्युचुअल फंड सही है” के नाम से एक कैंपेन चला कर लोगों को इसमे भागीदारी बढ़ाने की कोशिश हुई लेकिन हकते हैं न कि अक्सर थाली में छेद निकल आता हैं।

म्यूचुअल फंड मे कहाँ गड़बडी हुयी

भारत की फंड मैनेज करने वाली सातवीं सबसे बड़ी कंपनी Asset Management Company ने कुछ वर्ष पहले अपने दो फंड मैनेजरों सस्पेंड कर दिया था उन पर आरोप था कि फंड मैनेजर को यह पता होता था कि एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी कौन सा शेयर भारी मात्रा में खरीदने वाला है। और फंड मैनेजर शेयर ब्रोकर को यह बता देते थे। जिससे पहले ब्रोकर उस शेयर को खुद खरीद लेता था। इसके बाद मे बढ़े हुये शेयर को बेच कर अच्छा खाशा प्रॉफ़िट कमा लेते थे। फिर फंड हाउस ज्यादा दाम पर शेयर खरीदता। इस के यवज मे मैनेजर को रिश्वत मिलता था।

इसे शेयर बाजार की भाषा में फ्रंट रनिंग कहते हैं इससे आम निवेशको को नुकसान होता हैं। एक्सिस एसएमसी ने अपने दोनों फंड मैनेजर को 7 स्कीमों से हटा दिया जिसमे लगभग सात हजार करोड़ से ज्यादा की राशि थी। बाद मे गड़बड़ी के आरोपों पर मार्केट रेगुलेटर सेबी ने भी अलग जांच शुरू कर दी।

बड़े फंड हाउस को अपने निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई तक करनी पड़ी थी यह बात एक रिपोर्ट मे आई थी। आप को बता दें सेबी (Securities and Exchange Board of India) को दुनिया के बेहतरीन मार्केट रेगुलेटरों में एक माना जाता है।

यह बात सच है कि म्युचुअल फंडों में गड़बड़ियां भले ही होतो रहती हैं लेकिन ये इंडस्ट्री हमेशा पहले से ज्यादा पारदर्शी होती चली आ रही हैं। और वर्तमान समय मे म्यूचुअल फंड को चलाने वाली असेट मैनेजमेंट कंपनियाँ अब पहले से बहुत ज्यादा पारदर्शी हो गई हैं। इससे निवेशकों के निवेश की गयी पैसा की सुरक्षा बढ़ी है।

FAQs म्यूचुअल फंड सही है या गलत : इस पर सवाल क्यों

1- म्यूचुअल फंड सही है या गलत समझ मे नहीं आ रहा हैं ?

निवेश के लिए म्यूचुअल फंड एकदम सही है जिस पर आप भरोशा कर सकते हैं लेकिन फिर भी निवेश करने से पहले म्यूचुअल फंड कंपनी के बारे मे अवश्य जानकारी प्राप्त कर लें।

2-क्या सभी म्यूचुअल फंड्स जोखिम भरे होते हैं?

चूंकि म्यूचुअल फंड का पैसा स्टॉक बाज़ार मे लगता है इसलिए आप कह सकते है कि सभी म्यूचुअल फंड्स जोखिम भरे होते हैं। लेकिन इसमे स्टॉक मार्केट मे सीधे निवेश करने की तुलना मे जोखिम कम होता है।

3-म्यूचुअल फंड में पैसा कब तक रखना चाहिए?

यदि आप को अच्छा प्रॉफ़िट बनाना है तो म्यूचुअल फंड मे पैसा लॉन्ग टाइम कम से कम 10 से 20 साल के लिए रखना चाहिए। हो सके तो 20 वर्षो के लिए रखें जिससे आप को पैसे को Compounding का लाभ मिल सकें।

4-क्या मैं शनिवार को म्यूचुअल फंड बेच सकता हूं?

हाँ, आप म्यूचुअल फंड को कभी भी बेच सकते है, सार्वजनिक अवकाश पर दिये गए ऑर्डर को अगले व्यावसायिक दिन पर दिए गए ऑर्डर के रूप में माना जाएगा।

इस आर्टिकल मे म्यूचुअल फंड सही है या गलत (Mutual Fund sahi hai ya galat) इस बात पर विस्तार से चर्च किया गया है और इससे संबन्धित कुछ प्रश्न का जबाब भी दिया गया है आशा करता हूं कि आप को यह जानकारी जरूर प्रसंद आया होगा। यदि इससे संबन्धित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉस मे जरूर पूछें।

2 thoughts on “म्यूचुअल फंड सही है या गलत | Mutual Fund sahi hai ya galat”

Leave a Comment