Multibagger Stock: इस कंपनी ने एक साल मे दिया 384% का रिटर्न, निवेशकों को लखपति बना दिया

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Multibagger Stock: दोस्तो आज हम शेयर मार्केट मे लिस्ट पावर सेक्टर की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने करने वाले हैं जो एक समय पहले ₹2 वाला पेनी स्टॉक हुआ करता था लेकिन आज यह स्टॉक 77 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। जो अपने निवेशको को लखपति से करोड़पति बना दिया हैं। आज हम इसी के बारे मे विस्तृत चर्चा करेंगे।

दोस्तो कहा जाता है कि पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम भरा सा होता है लेकिन यदि आप ने दमदार स्टॉक को चुना है तो वह मल्टीबैगर भी बन जाता है। हालांकि देखा गया है कि क्वालिटी स्टॉक की बजाय पेनी स्टॉक में रिस्क बहुत अधिक होता है लेकिन यदि वह स्टॉक मल्टीबैगर बन जाए तो रिटर्न भी बहुत तगड़ा बना कर देता है। जैसा कि आगे हम इस स्टॉक के बारे बताएँगे। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को काफी कम समय में धमाकेदार पैसा बना कर दिया है।

हम जिस Multibagger Stocks के कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं वह कंपनी Solar Product बनाने से लेकर निर्यात करने का काम करती है। मुख्य रूप से कंपनी सोलर सैक्टर मे काम करती हैं। कंपनी का मार्केट कैप ₹1,642.75 करोड रुपए है। फिलहाल यह स्टॉक शूकवार को 77.25 रुपए प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड के साथ बंद हुआ है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 1 साल में 384.42 प्रतिशत के तगड़े रिटर्न दिए है। और इस बीच यह शेयर ₹13.01 से उछलकर 77.25 रुपए तक पहुंच गया है। यदि हम पिछले 3 साल कि बात करें तो, पिछले 3 साल मे 3613.94 प्रतिशत के तगड़े रिटर्न दिए है

यह स्टॉक कैसे Multibagger Stock बन गया ?

दिसंबर 2020 में यह स्टॉक 2.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर मिल रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू 77.25 रुपए प्रति शेयर हो चुकी है। यानी यदि कोई निवेशक आज से 3 साल पहले मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस स्टॉक में कुल 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसके शेयर की वैल्यू कुल 36 लाख 13 हजार रूपए हो गयी होती। इस अवधि में इन्वेस्टर का पैसा 36 गुना तक बढ़ा दिया है।

बता दे इस स्टॉक ने 52 वीक मे 100 रुपए का हाई तक गया है वहीं इसके 52 वीक का लो देखा जाए तो 13.01 रुपए तक गया हैं।

इसे भी पढ़ें-

कंपनी की प्रोफ़ाइल क्या कहती है ?

कंपनी का प्रोफ़ाइल देखा जाए तो Operating Cost 143 करोड रुपए था लेकिन इस साल यह पढ़कर 279 करोड रुपए हो गया है। इस बीच कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 4 करोड रुपए से बढ़कर 11 करोड रुपए हो चुका है। यदि हम कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न को देखें तो कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 60.60% बनी हुई है। और इसके अलावा FII की होल्डिंग 8.86 प्रतिशत बनी हुई हैं। जोकि इस स्टॉक के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल है। 

दोस्तो हम जिस कंपनी की बात रहे हैं उसका नाम Servotech Power Systems Ltd हैं जो NSE मे SERVOTECH POWER SYS LTD के नाम से लिस्ट किया गया हैं।

2 thoughts on “Multibagger Stock: इस कंपनी ने एक साल मे दिया 384% का रिटर्न, निवेशकों को लखपति बना दिया”

Leave a Comment