वर्ष 2024 का पहला धमाकेदार IPO जो मात्र 7 दिनों मे निवेशको का पैसा 4 गुना कर दिया !

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Kay Cee Energy & Infra IPO News: स्टॉक मार्केट के लिए साल 2024 भले ही गिरावट के साथ शुरू हुआ है, पिछले साल 2023 मे बहुत सारे IPO निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई हैं. इसी सिलसिले मे Kay Cee Energy & Infra IPO अपने निवेशको का पैसा 4 गुना कर दिया। मात्र 54 रुपये के प्राइस बैंड वाला यह IPO 252 रुपये पर लिस्‍ट हुआ जो कि अपने आप मे एक इतिहास हैं।

Kay Cee Energy & Infra IPO News

मात्र 5 दिनों मे निवेशको का पैसा 5 गुना किया ?

IPO के संदर्भ मे वर्ष 2024 का स्टार्टिंग शेयर बाजार के लिए बहुत ही अच्छा रहा हैं केसी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra IPO ) का आईपीओ निवेशको को मलामाल कर दिया और अपने निवेशको का पैसा मात्र 7 दिनों मे 4 गुना कर दिया। केसी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ 28 दिसंबर को आया था. और 5 जनवरी को लिस्ट हुआ था। यह इस छोटी कंपनी का IPO मात्र 54 रुपये का था और जब 3 जनवरी 2024 को 252 रुपये पर लिस्‍ट हुए। मतलब पहले ही दिन निवेशको को 366.67% का शानदार रिटर्न दिया।

16 करोड़ रुपये से भी कम का यह IPO ने बनाया रिकॉर्ड-

केसी एनर्जी एंड इंफ्रा का यह IPO 28 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुला था, जो कि सब्‍सक्रिप्‍शन के मामले मे सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. जिसने इस आईपीओ को 1052 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी में तो यह आईपीओ 1,311 गुना , QIB ने इसे 127.71 गुना और NII ने इसे 1,668.97 गुना सब्‍सक्राइब किया था।

केसी एनर्जी एंड इंफ्रा कंपनी के अपने IPO के जरिये 15.93 करोड़ रु जुटाए जिसके लिए कंपनी ने 29.5 लाख शेयर जारी किए थे और कंपनी के तरफ से इसके लिए 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और 5 जनवरी 2024 को इसे NSE पर लिस्‍ट किया गया था।

Kay Cee Energy & Infra IPO listing Price, low, High-

5 जनवरी 2024 को केसी एनर्जी एंड इंफ्रा का लिस्टिंग प्राइस 252 रुपये था और उस इसका High 264.60 रुपए प्रति शेयर और Low 239.40 रुपए प्रति शेयर गया था जहां पर इन्वेस्टर मलामाल हो गए।

इस आईपीओ का लॉट साइज़ 2000 शेयर का था यदि जिसने भी एक लॉट लिया होगा तो उसका 1,08,000 रुपये निवेश हुआ होगा। और जैसे ही 5 जनवरी को मार्केट मे 252 रुपये मे लिस्ट हुआ उसका वैल्यू 5,04,000 रुपया हो गया और 3,96,000 रुपया का फायदा हो गया।

Kay Cee Energy & Infra कब लिस्ट हुआ था5 जनवरी 2024
Kay Cee Energy & Infra IPO price range 51 रुपये से 54 रुपये
NSE SignKCEIL-ST
Company Official Website https://kayceeenergy.com/

यह भी पढ़ें –

केसी एनर्जी एंड इंफ्रा कंपनी क्या करती है?

2015 में स्‍थापित सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड कंपनी खरीद और निर्माण प्रोजेक्‍ट पर काम करती है. कंपनी के सेवा पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक डिस्‍ट्रीब्यूशन के लिए प्रोडक्‍ट हैंडलिंग, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल हैं. कंपनी 132 KVऔर 400 KV स्तर जैसे इलेक्ट्रिक सबस्टेशनों के संचालन और देखभाल का भी कार्य देखती है। और कंपनी निम्न फील्ड मे कार्य करती हैं –

  • Transmission Lines Towers
  • Underground Cable EHV
  • Monopole
  • Electric Substation

    Leave a Comment