2024 में IPO कैसे खरीदें और बेचें ? स्टॉक की बजाय आईपीओ में निवेश कर कैसे कमाते हैं मुनाफा ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPO कैसे खरीदें और बेचें ? आज के दौर में भारतीय युवाओं का रुझान स्टॉक मार्केट की ओर तेजी से बढ़ते हुए देखा जा सकता है। शेयर मार्केट में ऐसे कई टर्म हैं जिन्हें लोग सीख रहे हैं और अपने इनवेस्टमेंट को बेहतर कर रहे हैं। अगर आप इस फील्ड में इन्टरेस्ट रखते/ रखती हैं तो आपने आईपीओ के बारे में जरूर सुना होगा। ऐसे बहुत से निवेशक हैं जो किसी कंपनी के आईपीओ लांच पर उसमें निवेश करते हैं और उसके एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद अच्छा-खासा मुनाफा कमा लेते हैं।

IPO कैसे खरीदें

कोई भी नया व्यक्ति जो आईपीओ में रुचि रखता है उसके मन में, IPO कैसे खरीदें और बेचें ? यह सवाल जरूर बनता है। हालांकि इस फील्ड के माहिर निवेशकों को इस बारे में पता ही होता है, लेकिन जिन लोगों ने अभी नई शुरुआत की है या फिर सीखने के लिए जा रहे हैं उनमें से बहुत कम ही लोगों को पता होगा। आइये जानते हैं कि अगर आप किसी कंपनी का आईपीओ खरीदना या बेचना चाहें तो इस प्रक्रिया को कैसे पूरा करेंगे/ करेंगी।

2024 में IPO कैसे खरीदें और बेचें (IPO kaise kharide aur beche jate hain)

अगर आपके मन में IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं ? या मैं आईपीओ कैसे खरीदूं और बेचूं ? या फिर IPO कैसे खरीदें और बेचें ? जैसा सवाल आता है तो हमने यहाँ पर इसे बखूबी समझाने के लिए पूरा उत्तर देने का पूरा प्रयास किया है। इस कड़ी में आईपीओ के खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को अलग-अलग बताया गया है ताकि आपको समझने में और भी आसानी हो जाए। हालांकि इस बारे में जानने से पहले आपको इन बातों को जानना जरूरी होगा।

आईपीओ क्या होता है (What is IPO) ?

IPO के फुल-फॉर्म पर जाएं तो इसे Initial Public Offering कहा जाता है यानि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश। इसके जरिये एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी, स्टॉक एक्सचेंज पर अपने शेयर्स का एक हिस्सा बेचकर सार्वजनिक कंपनी में बदल जाती है। किसी भी कंपनी के IPO launching के दौरान स्मार्ट इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ में निवेश कर अच्छा रिटर्न अर्जित करने का अवसर मिल जाता है। बाजार के हर एक सप्ताह में आपको ऐसे कई आईपीओ लॉन्च होते हुए या लिस्ट होते हुए दिखाई पड़ जाएंगे।

वर्तमान में कौन-कौन से IPOs ओपेन हैं या फिर लॉन्च होने वाले हैं..

आईपीओ के जरिये बहुत से लोग लिस्टिंग गेन के द्वारा एक ही दिन में अपने निवेश पर 40% या 50% या कभी कभी-कभी 100% या उससे भी ज्यादा मुनाफा कमा लेते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं कि हर कोई आईपीओ प्रॉफ़िट ही दे जाए, कई बार लॉस का भी सामना करना पड़ सकता है। यानि आईपीओ में निवेश भी रिस्की है ऐसा कहा जा सकता है।

IPO खरीदने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है ?

चूंकि एक आईपीओ में निवेश करने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। इसमें आपके पास कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है, तभी आपके सवाल, IPO कैसे ख़रीदें ? का हल मिलेगा। वो कौन सी चीजें हैं उसे आप नीचे दी गई सूची से समझ सकते/ सकती हैं,

  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास PAN कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए।
  • चूंकि आईपीओ में निवेश करने के लिए किसी रिटेल निवेशक को कम से कम 15000 रु. तक की जरूरत पड़ती है इसलिए आपके बैंक अकाउंट में कम से कम 15 हजार रुपए का बैलेंस होना चाहिए। या यूं कहें कि आपके बैंक खाते में आईपीओ के मिनिमम अमाउंट जितना बैंक बैलेंस होना ही चाहिए।

IPO कैसे ख़रीदें या आईपीओ में निवेश कैसे करें (How to buy IPO) ?

मैं IPO कैसे खरीदूँ ? आईपीओ में निवेश कैसे करूँ या IPO कैसे ख़रीदें, आपके इन सवालों का जवाब हम यहाँ बताने जा रहे हैं। चूंकि IPO में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास Demat या Trading Account होना ही चाहिए। यदि आपके पास पहले से मौजूद है तो अच्छी बात है नहीं तो आप किसी भी डिस्काउंट या फुल सर्विस ब्रोकर जैसे Zerodha, Upstox या Angel One इत्यादि में अपना अकाउंट खुलवा लें।

एक बार डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट आ जाने के बाद आप किसी भी कंपनी के आईपीओ में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 2 विकल्प हैं..

विकल्प 1- बैंक के माध्यम से

आप एक बैंक खाता धारक हैं और उसमें ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है तो आप ASBA (Application Supported by Blocked Amount) के द्वारा किसी कंपनी के IPO को खरीद सकते/ सकती हैं। आपको यह जरूर ध्यान रखना है कि आपके पास Demat और Trading Account होना अनिवार्य है तभी आप ASBA के जरिये IPO में इन्वेस्ट कर पाएंगे।

जब आप अपने बैंक से ASBA के द्वारा किसी कंपनी के IPO को खरीदते हैं तो आपको आईपीओ के शुरू होने से बंद होने के दिन के अंदर, अपने कुछ डिटेल्स देने होते हैं जैसे आपका PAN नंबर , आपका DP नंबर, आप कितने लॉट के लिए अप्लाई कर रहे/ रही हैं और कितने इश्यू प्राइस में वह IPO खरीदना चाहेंगे इत्यादि। बैंक द्वारा आईपीओ खरीदे जाने पर आपके अकाउंट से निर्धारित राशि कट कर ली जाती है। आगे चलकर यदि आपका IPO अलॉट हो जाता है तो खरीदे हुए आईपीओ की लिस्टिंग डेट से एक दिन पहले, आपका शेयर आपके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।

विकल्प 2- Demat & Trading account Apps के माध्यम से

किसी कंपनी के IPO में पैसा इन्वेस्ट करने का यह तरीका सबसे है। जिसमें आप अपने स्मार्टफोन के जरिये ही किसी भी डिस्काउंट या फुल सर्विस ब्रोकर का एप्लिकेशन इस्तेमाल करके आसानी से IPO खरीद सकते हैं। आप किसी भी एक ब्रोकर का ऐप इंस्टॉल कर लें और उसमें खुद को रजिस्टर करके अपना डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपेन कर लें, यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और कम समय में पूरी हो जाती है।

खास बात यह है कि स्टॉक ब्रोकर से जुड़े किसी भी ऐप को इस्तेमाल करते समय, आपको IPO से जुड़ी जानकारियाँ उसके डैशबोर्ड में ही दिखाई पड़ जाती हैं। इन apps के इंटरफेस यूजर फ्रेंडली होते हैं। आप मिनटों के अंदर किसी भी आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

शेयर मार्केट क्या है, कैसे स्टार्ट करें ? पूरी जानकारी..

किसी भी IPO को कब ख़रीदते हैं ?

IPO कैसे खरीदें ? जब भी किसी कंपनी का IPO आने वाला होता है तो उसकी जानकारी बाजार खबरों, सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रसारित हो जाती है। आप अपने फोन में इंस्टॉल ऐप पर भी इस बारे में जान पाएंगे। इसके बाद एक ऐसी तारीख आती है जब वह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपेन हो जाता है। ज्यादातर कंपनी के IPO 3 से 5 दिन के लिए खुले रहते हैं और उसके बाद बंद हो जाते हैं। इन्हीं दिनों के अन्दर ही आपको IPO के लिए अप्लाई करना होता है, आईपीओ क्लोज हो जाने के बाद आप IPO के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे।

शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट की तरह ही, यहाँ पर भी आप सुबह 10 सुबह से शाम 3:30 के बीच आईपीओ में निवेश कर पाएंगे। आप चाहें तो ब्रोकर ऐप के द्वारा ही आईपीओ के निर्धारित इश्यू प्राइस पर जरूरत के हिसाब से न्यूनतम 1 लॉट के साथ निवेश कर सकते हैं। किसी कंपनी का IPO price और लॉट साइज क्या होगा यह कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाता है।

IPO कैसे खरीदें ? इसे एक उदाहरण से समझते हैं..

मान लिया कि कोई XYZ Limited कंपनी है जो आईपीओ लाने जा रही है। उसका यह आईपीओ 11 से 14 तारीख के बीच ओपेन रहने वाला है। कंपनी द्वारा इस IPO का प्राइस बैंड/ इश्यू प्राइस 141 रु. से 151 रु. प्रति शेयर के बीच और लॉट साइज़ 99 शेयर तय किया गया है जिसमें रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 1 लॉट के लिए 14,949 रु. निर्धारित है। तब आपको अपने अकाउंट से कम से कम इतने रुपयों के साथ आईपीओ में निवेश करना होगा। जैसा कि आपके एप्लिकेशन में प्रदर्शित होगा।

XYZ Limited Open Date11 March 2024
XYZ Limited Close Date14 March 2024
Lot Size99 Share (1 Lot)
IPO Price Band141 Rs. to 151 Rs.

इसके अलावा और भी अन्य डिटेल्स होंगे..

अब आपको आईपीओ के अलॉट्मेंट के दिन तक इंतज़ार करना होता है। ग्रे मार्केट में जैसा भी प्रदर्शन रहता है उसी आधार पर IPO के शेयर अलॉट हो जाते हैं और उसके एक दिन बाद और IPO की लिस्टिंग के एक दिन पहले (बाजार बंद होने वाले दिनों को छोड़कर) डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। लिस्टिंग वाले दिन यदि कंपनी के शेयर प्राइस बैंड से अधिक पर लिस्ट होते हैं तो आपको भी उसका प्रॉफ़िट हो जाता है। यानि 151 रु. प्राइस बैंड वाला IPO यदि मार्केट एक्सचेंज पर 425 रु. पर लिस्ट होता है तो उसके निवेशकों को सीधे 181.46% तक का लाभ मिल जाएगा।

शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते हैं ?

IPO खरीदने का कौन सा तरीका सबसे आसान है ?

किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए यहाँ पर बताए गए तरीकों में से दूसरा तरीका सबसे आसान और सरल होता है। अपने फोन में ही डायरेक्ट डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट से किसी कंपनी के IPO में पैसा लगाना बैंक में ASBA से कहीं ज्यादा आसान होता है। आज के समय में 95 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं।

IPO को बेचते कैसे हैं (How to Sell IPO) ?

किसी कंपनी का IPO कैसे ख़रीदें ? आपने ये तो जान लिया। अब आप ये जानेंगे कि आप IPO कैसे बेच सकते हैं। यह एक तरह से शेयर मार्केट में किसी स्टॉक को बेचने जैसा ही है। आपने कोई IPO खरीदा, कुछ ही दिनों में वह अलॉट होगा, यदि आलॉटमेंट में आपके भी शेयर शामिल होते हैं तो वे आपके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे, उसके बाद एक्सचेंज पर उसकी लिस्टिंग हो जाएगी और अब यह शेयर मार्केट में रन करने लगेगा। आपका शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुका है आप इसे जितना चाहें उतने दिनों तक होल्ड रख सकते हैं या फिर प्रॉफ़िट देखकर बेच भी सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि IPO कैसे ख़रीदें और बेचें ? इसकी पूरी जानकारी आप तक पहुँच गई होगी। आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद अच्छा लगा हो। इसे शेयर जरूर करें और शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद!

NHPC Share Price Target 2025, 2026..2030

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दी गई जानकारियाँ केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए हैं। हमारे द्वारा किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती और ना ही ग्रे मार्केट में व्यापार करने को प्रमोट किया जाता है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है, आप किसी भी स्टॉक में निवेश निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

3 thoughts on “2024 में IPO कैसे खरीदें और बेचें ? स्टॉक की बजाय आईपीओ में निवेश कर कैसे कमाते हैं मुनाफा ?”

Leave a Comment