भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, 2025, 2030, 2035, 2040, 2050

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर : दोस्तो क्या आप को ऐसे शेयर्स को सर्च कर रहे है? जो आने वाले कुछ वर्षो मे आप शानदार रिटर्न दे सकें तो आप का सर्च यहा पूरा होने वाला हैं क्यो कि आज हम कुछ ऐसे शेयर के बारे मे बताने वाले है जो आने वाले समय मे आप के लिए Multibagger Stocks साबित होंगे। आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे अपने द्वारा रिसर्च किए हुये कंपनियों के नाम बताएँगे जो भविष्य में बहुत अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

भारतीय स्टॉक मार्केट मे आज के समय मे लगभग 7500 कंपनियां लिस्ट है ऐसे मे किसी भी निवेशक के लिए सभी कंपनियों के बारे मे जानकारी रखना बहुत मुश्किल कार्य हैं इसलिए हमारा थोड़ा सा हिंट आप के रामबाण साबित हो सकता है।

प्रिय निवेशक हम जानते है कि आप के पास कंपनी के बारे मे एनालिसिस करने का पूरा पूरा काबिलियत हैं लेकिन मार्केट मे इतनी कंपनीय है सभी पर आप का ध्यान नहीं जाता है। ऐसे मे यदि हम थोड़ा सा आप का ध्यान कुछ कंपनियों के तरफ आकर्षित कर दे तो आप यह खुद समझ जाएंगे कि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 कौन कौन से हैं। और उनमे इन्वेस्ट करें या न करें।

Future me badhane wale share के बारे मे जाने के बाद आप अपने कैपिटल के अनुसार थोड़ा-थोड़ा सभी कंपनियों मे इन्वेस्ट कर दें। ध्यान रहे कभी भी किसी कंपनी मे अपना पूरा पैसा नहीं लगाना चाहिए। नीचे हम भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 का एक लिस्ट दूंगा उसके बाद सभी के बारे मे विस्तार से चर्चा करूंगा।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

नीचे दिये गए भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 का लिस्ट पढ़ने के बाद आप खुद भी इन कंपनी के बारें मे एनालिसिस करे फिर इसमे निवेश का प्लान बनाएँ। ये सभी कंपनियां ऐसी है जिसमे इनके Promotors के पास 50 % से अधिक के शेयर हैं और लगातार पिछले 5 वित्तीय वर्ष अपने निवेशको को शानदार रिटर्न दिया हैं।

Company Share PriceMkt Cap (Cr.)CAGR (5Y)
Lloyds Engineering Works Ltd₹55₹ 6,181138%
Tata Power Company Ltd₹ 430₹ 1,37,368 42%
Tata Motors Ltd₹ 971₹ 3,55,60140%
Tejas Networks Ltd₹ 797 ₹ 13,605 33%
NHPC Ltd₹ 89.5₹ 89,903   31%
Tata Steel Ltd₹ 160₹ 1,99,736 24%
Aster DM Healthcare Ltd₹ 522₹ 26,07728%
PCBL Ltd₹ 262₹ 9,889 26%
Adani Power Ltd₹ 599₹ 2,31,454 62%
APL Apollo Tubes Ltd₹ 1532₹ 42,548 58%
Websol Energy System Ltd₹ 608₹ 2,564 86%
PNB₹ 130₹ 1,43,0377%
Himadri Speciality Chemical Ltd₹ 321₹ 15,81422%
State Bank of India₹ 745₹ 6,64,52819%
Supreme Industries Ltd₹ 4189₹ 53,278 29%
Vedanta Ltd₹ 389₹ 1,44,63916%
Indian Railway Finance Corporation Ltd₹ 142₹ 1,85,44289%

#1 Lloyds Engineering Works Ltd

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर मे सबसे पहले लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड को रखते हैं। Lloyds Engineering Works Ltd कम्पनी की स्थापना 1974 में मुंबई में हुई थी। यह कंपनी अन्य छोटी कंपनियों के लिए Engineering Equipment का उत्पादन करती है।लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड विभिन्न उद्योगों की कठोर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए गए भारी उपकरण, मशीनरी और सिस्टम के डिजाइन और निर्माण मे विशेषज्ञ हैं।

हाइड्रोकार्बन क्षेत्र से लेकर तेल और गैस, इस्पात संयंत्र, बिजली संयंत्र, परमाणु संयंत्र बॉयलर और टर्नकी परियोजनाओं तक, उत्पादों और समाधानों का हमारा व्यापक पोर्टफोलियो विविध आवश्यकताओं और अनुप्रयोगों को भी पूरा करता है।इंडिया के अलावा भी इस कम्पनी ने फ्रांस की FMC Technologies के साथ Truck, Wagon Loding Arms, Marine और इटली देश के साथ Steering Gears, Fine Sitablizer के साथ Collaboration किया है।

कंपनी है पिछले पाँच साल से तो लगातार काफी अच्छी ग्रोथ कर रही है। ROCE और ROE भी कंपनी का बहुत अच्छा नजर आ रहा हैं।

Lloyds Engineering Works Ltd की मजबूती

  • यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
  • कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है।
  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 79.3% सीपीजी की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
  • कंपनी 34.1% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है।
  • देनदार दिवस 50.5 से बढ़कर 34.0 दिन हो गये हैं।
  • पिछले पाँच साल मे 124% का शानदार CAGR दिया हैं। मतलब कंपनी लगातार 100% से अधिक का रिटर्न दिया हैं और आगे जिससे लॉन्ग टाइम के लिए कंपनी मे निवेश करना फायदेमंद होगा।

#2 Tata Power Company Ltd

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की सूची मे टाटा पावर को दूसरे नंबर पर रखूँगा । टाटा पावर की  शुरुआत 1919 में हुयी थी। तब से लेकर आज तक कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। टाटा का कोई भी कंपनी क्यो ना लोगो का भरोसा बना रहना है क्यो की टाटा भारत का एक ब्रांड है जो सदियो से चला आ रहा हैं। Renewable Energy Generation पर टाटा कंपनी का सबसे अधिक फोकस हैं।

टाटा पावर का मुख्य कार्य Renewable और Conventional Energy उत्पादन और डिस्ट्रिब्यूशन का है। भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की सूची के अंतर्गत अपने पोर्टफोलियो मे टाटा पावर को जरूर सामील करें।

Tata Power Company Ltd की मजबूती

  • Tata Power Company Ltd के साथ एक ब्रांड नाम Tata जुड़ा हुआ हैं जिससे इसको फायदा मिलता हैं।
  • टाटा पावर ने पिछले पाँच साल मे 44.9% का शानदार CAGR दिया हैं। जिससे निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बना हुआ हैं।
  • कंपनी 31.7% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है।
  • पिछले 3 वर्षो से कंपनी के Net Profit मे लगातार बढ़ोतरी नजर आ रहा हैं।
  • कंपनी मे Promotors की हिस्सेदारी 46.86% बना हुआ है।

टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है? 2024

#3 Tata Motors Limited

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची मे अगला नंबर Tata Motors Limited का हैं। अपने सेफटी Feature के लिए जाना जाता हैं। टाटा मोटर्स समूह एक अग्रणी वैश्विक ऑटोमोबाइ निर्माता है। प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय समूह, टाटा समूह का हिस्सा, यह दुनिया को कारों, खेल उपयोगिता वाहनों, ट्रकों, बसों और रक्षा वाहनों का एक विस्तृत और विविध पोर्टफोलियो प्रदान करता है। Tata Motors Limited अपने सहायक कंपनियाँ के माध्यम से UK, South Korea, South Africa, China, Brazil, Austria and Slovakia मे भी अपने Business को Expand कर रहा हैं।

आप को जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने 2 जून 2008 में अमेरिका की मशहूर कार कंपनी फोर्ड के दो ब्रांड लैंड रोवर और जगुआर का अधिग्रहण किया था।

Tata Motors Limited की मजबूती

  • भारत मे EV की की मांग लगातार बढ़ती जा रही हैं भविष्य में होने वाली संभावनाओं को देखते हुए कंपनी ने पहले से ही इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया है। और अलग से अपनी एक Subsidery कंपनी Tata Passenger Electric Vehicle का IPO लाने की योजना बना ली हैं।
  • वर्ष 2023 मे कंपनी का Net Profit मे शानदार इजाफा हुआ है।
  • पिछले 5 वर्षो मे टाटा मोटर्स से 39% का शानदार CAGR दिया है और टाटा की बढ़ती डिमांड के भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की सूची मे रखा गया हैं।
  • कंपनी मे Promotors की हिस्सेदारी 46.37% के आसपास बना हुआ है।

#4 Tejas Networks Ltd

तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड एक वैश्विक Research and Development संचालित दूरसंचार उपकरण कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत में है। यह उच्च प्रदर्शन वाले ऑप्टिकल और डेटा नेटवर्किंग उत्पादों को डिजाइन, विकसित और निर्मित करता है जिनका उपयोग दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, उपयोगिताओं, सरकार और रक्षा नेटवर्क द्वारा किया जाता है। बढ़ती टेक्नालजी के दुनिया मे जिस तरह से Technology विकाश हो रहा है। उसी प्रकार से इसमे सामील कंपनीयों का भी विकाश होना तय हैं।

तेजस नेटवर्क्स को देशभर में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने वाली सबसे बड़ी कंपनी के रूप में देखा जाता है। इसीलिए भारती एयरटेल ने अपने ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए तेजस नेटवर्क को चुना है। इस डील के तहत कंपनी अपने ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए एयरटेल को अपनी नेटवर्क सर्विस को मजबूत करने में मदद करेगी।

Tejas Networks Ltd की मजबूती

  • तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
  • एयरटेल जैसे ब्रांड के साथ वर्क विस्तार कर रहा हैं।
  • टाटा की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड और अन्य कंपनियों के साथ एग्रीमेंट।
  • पिछले 5 वर्षो मे 37% का शानदार CAGR दे चुका हैं और आगे इससे अधिक की उम्मीद।
  • कंपनी मे Promotors के पास लगभग 55.80% की हिस्सेदारी बनी हुयी हैं।

#5 NHPC Ltd

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 मे अगला नंबर एनएचपीसी का हैं। NHPC (National Hydroelectric Power Corporation limited) भारत सरकार की प्रमुख जलविद्युत उत्पादन कंपनी है यह एक मिनीरत्न कंपनी हैं। NHPC कंपनी की स्थापना सन 1975 को हुई थी. इस कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। कंपनी के पास 13 राज्यों में 25 बिजली स्टेशनों के माध्यम से 7097 मेगावाट स्थापित क्षमता (6971 मेगावाट हाइड्रो और 126 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा) है। समेकित आधार पर इसका योगदान भारत की स्थापित हाइड्रो पावर का 15% है। इस कंपनी की सबसे खास बात यह हैं कि यह एक मिनी रत्न श्रेणी-I पीएसयू कंपनी हैं जिसमे Promotors अपने शेयर को बनाए रखे हैं।

NHPC Ltd की मजबूती-

  • कंपनी 49.5% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है।
  • कंपनी का बिजनेस मॉडल देखे तो बिजनेस और मौलिक विश्लेषण देखें तो वह काफी ज्यादा स्ट्रांग है।
  • पिछले 5 वर्षो मे कंपनी ने 32% का शानदार CAGR दे चुका हैं।
  • कंपनी मे Promotors के पास 70.95% शेयर लगातार बना हुआ हैं। जो कि किसी भी कंपनी के लिए बहुत अच्छी बात हैं।
  • हाल ही मे कंपनी ने अपने निवेशको को 1.40 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया हैं।

प्रिय निवेशक बंधु हमने इस आर्टिकल के माध्यम से भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 के बारें मे विस्तार से बताया हैं और जैसे जैसे मेरा रिसर्च बढ़ेगा हम और भी कंपनियों के नाम इस सूची मे जोड़ता रहूँगा। आशा करता हु कि आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा हैं यदि आप का कोई प्रश्न हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर पूछें।

FAQs : भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, 2025, 2030, 2035, 2040, 2050

1-भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कैसे पता करें ?

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर को बता करने के लिए सबसे पहले कंपनी का फंडामैंटल को देखे जैसे- कंपनी मे प्रमोटर की हिस्सेदारी, पिछले 5 वर्षो का CAGR, और कंपनी का बिज़नेस मॉडेल

2-लॉन्ग टाइम इनवेस्टमेंट के लिए कंपनी का क्या देखें?

लॉन्ग टाइम इनवेस्टमेंट के लिए के लिए सबसे पहले कंपनी का पिछले 5 से 10 वर्षो का CAGR देखना चाहिए।

3-किस कंपनी का शेयर खरीदने में फायदा है

यदि आप लॉन्ग टाइम के लिए शेयर खरीदना चाहते है तो कंपनी का CAGR पिछले 10 सालो मे कम से कम 20 % होना चाहिए

Disclaimer – मै आपको याद दिलाना चाहूंगा कि मै सेबी द्वारा कोई वित्तीय सलाह या सिफारिशें प्रदान करने के लिए अधिकृत नहीं हूं यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आप के जानकारी के लिए हैं। अत: निवेश से पहले अपने वित्तीय विशेषज्ञों से परामर्श जरूर करें।

6 thoughts on “भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, 2025, 2030, 2035, 2040, 2050”

Leave a Comment