डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है 2024 | Demat Account Kaha Khulwaye

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

डीमैट अकाउंट : यदि आप को स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के बारे मे सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप के पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना चाहिए बिना डीमैट अकाउंट के आप स्टॉक मार्केट मे पैसा इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं लेकिन अब बात आती है कि डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है? और 2024 मे सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर कौन है जहां पर हम अपना डीमैट अकाउंट खोल सकें। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारें मे विस्तार से चर्चा करेंगे।

डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है

डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है 2024 ?

Demat Account Kaha Khulwaye: दोस्तो यदि आप बिगिनर हैं तो आप को बता दु कि आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलवा सकते हैं इसके लिए आप को कही भी जाने कि जरूरत नहीं पड़ती हैं आप कही से भी अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन मात्र 5-10 मिनट में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। नीचे कुछ स्टॉक ब्रोकर का लिस्ट दिया गया हैं जहां से आप फ्री मे डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

डीमैट अकाउंट खोलने वाले भारत के टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर से कुछ का नाम और फ्री डीमैट अकाउंट खोलने का लिंक नीचे दे रहा हु। जहां से आप तुरंत अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

Upstox में Demat अकाउंट खोलने के लिएयहाँ क्लिक करें
Zerodha में Demat अकाउंट खोलने के लिएयहाँ क्लिक करें
Paytm Money में Demat अकाउंट खोलने के लिएयहाँ क्लिक करें

इन सब के अलावा भारत में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर हैं जो ऑनलाइन डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की सेवा प्रदान करते है। जिनके जरिये आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवाते है और शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते हैं।

यह भी पढ़ें-

डीमैट अकाउंट खोलने का तरीका-

कुछ साल पहले डीमैट अकाउंट ऑफलाइन खोला जाता था और मार्केट में बहुत कम स्टॉक ब्रोकर थे लेकिन वर्तमान समय मे मार्केट मे बहुत से ब्रोकर उपलब्ध हैं आप कही भी अकाउंट Open कर सकते हैं मार्केट के कुछ टॉप ब्रोकर का लिस्ट ऊपर दे रखा हु।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या चाहिए

मौजूदा समय मे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आप के पास आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए), पैन कार्ड, खुद का सेलफ़ी फोटो और बैंक अकाउंट होना चाहिए। आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP के माध्यम से आप का ekyc होगा और मात्र 5 से 10 मिनट मे सभी process कंप्लीट हो जाएगा। लेकिन आप का डीमैट अकाउंट तुरंत एक्टिव नहीं होता हैं बल्कि अगले 72 hr मे एक्टिवेट होता हैं आप का डीमैट अकाउंट एक्टिव होते ही आपके ईमेल पर एक Client ID जाएगी जिसके जरिए आप संबन्धित अप्प पर अपने डीमैट अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

डीमैट अकाउंट का वार्षिक शुल्क कितना होता हैं ?

सभी स्टॉक ब्रोकर कंपनियाँ डीमैट अकाउंट पर Annual Maintenance Charges काटती हैं जोकि लगभग 350 रुपये के आस पास होता हैं सभी कंपनियो का अलग-अलग वार्षिक शुल्क होता हैं। एसलिए अकाउंट खोलने से पहले इसकी जानकारी अवश्य कर लें। कुछ स्टॉक ब्रोकर कंपनियाँ का Annual Maintenance Charges का लिस्ट नीचे दे रहा हु।

Stock Broker ListAnnual Maintenance Charges
Zerodha ₹300 + 18% GST For non-BSDA account 
(यदि आप के पास 1 से अधिक डीमैट अकाउंट है)
UpstoxZero
Paytm MoneyZero for 1 Year then Rs 365 per year
AngelZero
Kotak Securities limitedZero
Motilal Oswal Zero

FAQs

1- डीमैट अकाउंट किस-किस बैंक मे खुलता हैं ?

डीमैट अकाउंट SBI, HDFC, ICICI, Kotak bank, और Paytm Money जैसे बैंक की Subsidiary जैसे SBI Securities, HDFC Securities, ICICIdirect, Kotak, Securities और Paytm Money डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करती हैं।

2-क्या 1 से अधिक डीमैट अकाउंट हो सकते हैं ?

जी हाँ आप एक से अधिक डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।