Adani Group ने किया मलामाल: GQG पार्टनर ने मात्र 10 महीने में 15.5 हजार करोड़ से 40 हजार करोड़ बना डालें

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Adani Group: सुनने में बात थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन स्टॉक मार्केट में सब कुछ संभव है। आप 1 दिन मे मलामाल भी हो सकते है और कंगाल भी हो सकते हैं आज हम ऐसे ही शेयर मार्केट का कमाल का न्यूज़ ले कर आया हु जिसमे मात्र एक न्यूज़ से सिर्फ 10 महीने में 15,446.35 करोड़ रुपये सीधे 40,000 हजार करोड़ बन गया।

adani group

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) और हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) मामले को लेकर 04 जनवरी 2024 दिन बुधवार को फैसला सुनाया कि सेबी को अभी दो मामलों के जांच के लिए तीन महीने का वक्‍त दिया।

आप को बता दे कि अडानी ग्रुप (Adani Group) पर Hindenburg Research Report ने 24 जनवरी 2023 को पेश किया था, और इस रिपोर्ट के बाद Adani Group की कंपनियों का शेयर बहुत तेजी से डाउन हुआ था और तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. इतना ही नहीं Adani Group के मालिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) भी तेजी से गिरी थी.

हालांकि इस घटना के कुछ महीने बाद से ही अडानी समूह के कंपनियों के शेयरों में तेजी आने लगी थी, और मौका प कर राजीव जैन के जीक्यूजी (GQG ) पार्टनर्स ने इसमें 15,446.35 करोड़ का बड़ा निवेश किया था।

GQG पार्टनर्स पैसा कब निवेश किए थे ?

GQG पार्टनर्स, Hindenburg Report का अडानी ग्रुप पर अटैक के बाद पहला इनवेस्टमेंट किया था. GQG पार्टनर्स ने 2 मार्च, 2023 को अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश करना स्टार्ट किया था और 15,446.35 करोड़ रुपये के स्‍टॉक खरीदे और अब अडानी ग्रुप के वही शेयरों कि कुल वैल्यू 40 हजार करोड़ रुपये हैं।

इसे भी पढे-

GQG पार्टनर्स ने Adani Group के किन किन कंपनियो में पैसा लगाया

GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप के कुल 6 कंपनियों मे पैसा निवेश लिया था जो नीचे दिया गया हैं-

  • अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड
  • अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड,
  • अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड,
  • अडानी पोर्ट्स एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड,
  • अडानी पावर
  • अंबुजा सीमेंट

Leave a Comment